कुल दृश्यपृष्ठ

Wednesday, January 18, 2012


हैण्डपंपों के सुधार के लिए विषेष अभियान षुरू
सागर । कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सागर ने बताया कि सागर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित हैण्डपंपों के सुधार का विषेष अभियान प्रारंभ हो चुका है।यह अभियान 30 जनवरी तक चलाया जाएगा । इस अभियान में सभी हैण्डपंपों का भौतिक सत्यापन एवं ग्रीसिंग कार्य के साथ ही साथ जो हैण्डपंप खराब है उनका सुधार कार्य कराया जायेगा । कार्यषील हैण्डपंपों में हाईपोक्लोराईड दवा डाली जावेगी । जिन हैण्डपंों के आसपास गंदा पानी एकत्र होने से जल प्रदूषित हो रहा है वहां ग्राम पंचायत के सहयोग से निकासी की व्यवस्था की जायेगी तथा मौके पर ही फील्ड टेस्टिंग किट के द्वारा हैण्डपंप के जल नमूनो की जंाच कराई जावेगी।इस अभियान में सागर जिले में 10010 हैण्डपंप स्थापित है इनमें से 98 प्रतिषत हैण्डपंप कार्यषील है। हैण्डपंप सुधार अभियान चलाकर सभी हैण्डपंपों को दुरूस्त किया जावेगा ताकि आगामी ग्रीष्म में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो । हैण्डपंप सुधार अभियान में सभी 66 हैण्डपंप तकनीशियनों एवं 24 उपयंत्रियों को लगाया गया है।

No comments: