कुल दृश्यपृष्ठ

Wednesday, January 18, 2012


अपराधी को बंदी बनवाने 15 हजार का इनाम
सागर ।महानिरीक्षक सागर जोन सागर जी.पी.सिंह ने फरार आरोपी कल्ला पिता विट्टन यादव निवासी बिलहरी थाना चंदला जिला छतरपुर को पकडवाने के लिए ईनाम की राशि बढाकर 15 हजार रूपये की है । उक्त फरार अपराधी को गिरफ्तार करवाने में मदद करवाने वाले व्यक्ति को घोषित इनाम की राषि दी जाऐगी। उक्त अपराधी पर थाना चंदला में अपराध पंजीबद्ध है।
पांच हजार का इनाम
सागर । पुलिस अधीक्षक सागर ने सुरखी थानान्तर्गत गत 12 एवं 13 जनवरी की रात ग्राम ढाना स्थित पटनेष्वर धाम मंदिर से अज्ञात आरोपी द्वारा सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने की घटना पर घटित होने आरोपी को पकडवाने के लिए पुलिस रेग्यूलेषन अनुबंधो के तहत पांच हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई है । उक्त घटना पर सुरखी थाने में धारा 457-380 के तहत प्रकरण कायम किया गया है ।

No comments: