कुल दृश्यपृष्ठ

Friday, November 30, 2012

आगमन


हैइंलि के डी.जी.एम आज सागर शहर में

 सागर /हैवल्स इंडिया लिमिटेड के डी.जी.एम   राजेश जोशी का आज सागर शहर में नगर  आगमन हो 

रहा है  ।इस अवसर पर जानकारी देते हुए हैवल्सगेलेक्सी , सागर के संचालक  अलोक अग्रवाल ने बताया

 की श्री जोशीजी शाम को शहर के गणमान्य नागरिको एवं उद्योपतियों से भेटवार्ता करेंगे

Dainik Dabang

Dainik Dabang

सम्मान

डॉ. गीतांजलि सम्मानित
सागर। डॉ. गीतांजलि त्रिपाठी को उनकी शोधकृति ‘‘पारदर्शी आलोचक डॉ. संतोष कुमार तिवारी’’ पर कादम्बरी संस्था द्वारा डॉ. रमेश चंद चौबे स्मृति समीक्षा सम्मान से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। प्रशस्ति-पत्र, शाल श्रीफल, स्मृति चिन्ह के साथ ही इक्कीस सौ रूपये की सम्मान राशि प्रदान की गई। सभी परिचितों एवं साहित्यकारों ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

Tuesday, November 27, 2012

जयंती



बनारस में भी मनाई गई गौर जयंती

बनारस। विगत 5 सालों से काशी हिन्दू वि0वि0 में सागर से जुड़े हुए कर्मचारियों ने इस वर्ष भी डा0 हरीसिंह गौर जयंती के अवसर पर उन्हें याद किया तथा सागर से जुड़ी अपनी यादें ताजा की। मुख्य अतिथि सागर वि0वि0 के शारीरिक शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक डा0 आर0एन0सिंह ने डा0 गौर को महान् व्यक्तित्व बताते हुए उनकी कानून के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों को याद किया। अध्यक्षता राजनीति विज्ञान विभाग के एसोसियेट प्रोफेसर डा0 हेमंत मालवीय ने सागर और डा0 गौर को एक दूसरे का पर्याय बताते हुए डा0 गौर को नमन किया। कार्यक्रम संयोजक डा0 संजीव सराफ ने बताया कि हर वर्ष बनारस में यह आयोजन सागर तथा बनारस के पूर्व कुलपति प्रो0 डी0पी0सिंह की प्रेरणा से शुरू किया गया था तथा काशी हिन्दू वि0वि0 में सागर से अध्ययन अध्यापन करने वाले 38 व्यक्ति कार्यरत है। इस अवसर पर ज्ञानश्री,राजश्री,अक्षिता,हर्षिता ने गौर वंदना प्रस्तुत की। डा0 रानी जैन एवं प्राीति जैन ने सभी का स्वागत किया। डा0 विवेकानंद जैन ने डा0 गौर ने हिन्दू कोड बिल पर प्रकाश डाला तथा उसे अप्रतिम कृति निरूपित किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र जैन, रामकुमार दांगी, डा0 नीरज खरे, आशीष शर्मा, चुन्नीलाल अहिरवाल, बालकराम प्रजापति, दयाशंकर दुबे सहित अनेक सागर के निवासी उपस्थित थे। मंच संचालन डा0 विवेकानंद जैन ने किया तथा आभार डा0 संजीव सराफ ने व्यक्त किया।

भाजपा महिला मोर्चा ने मनाई गौर जयंती

सागर। तीन बत्ती तिराहे पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ दीप प्रज्जवलित कर डॉ. हरीसिंह गौर की जन्मजयंती मनायी। इस अवसर पर श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि डॉ. हरिसिंह गौर ने सागर में विश्वविद्यालय की स्थापना कर सागर ही नहीं समूचे मध्यप्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा दी थी। हम सभी सागरवासी उनके ऋणी हैं और उनके इस ऋण को कभी नहीं भुलाया नहीं जा सकते।

 नगर निगम में मनाई गई डा. गौर जयंती


सागर/नगर निगम द्वारा प्रख्यात शिक्षाविद् विधिवेत्ता दानवीर एवं सागर विश्वविघालय के संस्थापक डा. हरिसिंह गौर जी की जयंती महापौर कक्ष में मनाई गई। महापौर श्रीमति अनीता हरप्रसाद अहिरवार, निगमाध्यक्ष पं. विनोद तिवारी, नेता प्रतिपक्ष चक्रेश सिंघई, आयुक्त आर.पी.सिंह, एवं पार्षदगणों तथा कर्मचारियों ने गौर साहब को पुष्पांजली अर्पित कर डा. गौर अमर रहें के नारे लगाए।  महापौर श्रीमति अनीता  अहिरवार, निगमाध्यक्ष पं. विनोद तिवारी, नेता प्रतिपक्ष चक्रेश सिंघई एवं आयुक्त आर.पी.सिंह ने कहा कि डा. गौर के ऋृण को सागर वासी कभी नहीं चुका सकते। अगर गौर साहब सागर में विश्वविघालय की स्थापना न करते तो यह शहर एक छोटा सा कस्बा बनकर रह जाता विश्वविघालय की स्थापना के बाद सागर का नाम देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी जाना जाता है। गौर साहब सही मायने में सागर के विकास भागीरथी है। इसलिए अब नगर निगम गौर जयंती को और भव्यता प्रदान करते हुए प्रतिवर्ष आयोजित करेगा।
                                         




Sunday, November 25, 2012

लोकार्पण


उद्यान का लोकार्पण 


सागर मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने जनभागीदारी से विकसित झूलेलाल उद्यान का लोकार्पण किया । सागर के संतकबर वार्ड में सम्पन्न झूलेलाल उद्यान के लोकार्पण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सिंधी समाज के लोगों में समाज सेवा की भावना के साथ राष्ट्रप्रेम की भावना भी कूट-कूट कर भरी है । इस समाज ने सारे प्रलोभनों को छोड़कर काफी संघर्ष किया और बड़ी मेहनत से अपने आपको स्थापित कर पाये है  सांसद ने हाई मास्क लाईट के लिये राशि दी है, एल्डरमेन व पार्षद ने भी विकास हेतु राशि उपलब्ध कराई है ।सांसद पार्क में हाईमास्क लाईट लगवाने के लिये 5 लाख की राशि सांसद निधि से देगें। 

तिन्सी मारपानी जलाशय योजना समर्पित 

सागर । प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री  जयन्त मलैया और पंचायत मंत्री  गोपाल भार्गव ने सागर जिले की रहली तहसील अंतर्गत ग्राम तिन्सी में 21 करोड़ 99 लाख रूपये लागत से निर्मित तिन्सी मारपानी जलाशय योजना का लोकार्पण कर योजना ग्रामीणजनों को समर्पित की । जलाशय योजना के लोकार्पण समारोह में पंचायत मंत्री ने कहा कि 4 वर्षो में अनेक सिंचाई योजनाये शुरू हो गई और वर्तमान में 100 करोड़ की योजनाओं के काम चल रहे है । आपने कहा कि जल संसाधन मंत्री ने आश्वास्त किया है कि पूर्व में स्वीकृत योजनाओं को पूरा करने में जो भी राशि कम पडेगी उसकी पूर्ति होगी । कार्यक्रम का संचालन  एस.एन.शुक्ला ने किया । आभार अधीक्षण यंत्री जलसंसाधन ने किया ।

Thursday, November 22, 2012

एफ.डी.आई.का विरोध


एफ.डी.आई., भ्रष्टाचार एवं महंगाई का  विरोध

सागर/भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अव्हान पर एफ.डी.आई., भ्रष्टाचार एवं महंगाई के विरोध में पीली कोठी पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि एक तरफ एफ.डी.आई., भ्रष्टाचार और महगाई से पूरा देश आंदोलित है यू.पी.ए, के सहयोगी दल एफ.डी.आई. का विरोध कर रहे है और दूसरी तरफ काग्रेंस कहती है एफ.डी.आई. के भारत मे आने से रोजगार बड़ंेगे। किसानो को इसका लाभ मिलेगा कांग्रेस ऐसा कहकर देश की जनता के साथ ढांेग कर रही है कांग्रेस इस देश की जतना के साथ छल कर रही है, उन्होंने कांग्रेस को देश की लूटनी वाली सरकार बताया श्री सिंह ने कहा कि देश में 10 करोंड़ लोग फुटकर व्यापार करते है औसत संख्या के आधार पर 40 करोंड़ लोगो का फुटकर व्यापार से जीवन यापन चलता है खुदरा व्यापार मे  विदेशी निवेश आ गया तो 10 करोंड़ लोग बेरोजगार हो जायेगें । उन्होेने ऊर्जा के क्षेत्र मे संचार के क्षेत्र मे विदेशी निवेश को जायज बताया परंतु खुदरा व्यापार में एफ.डी.आई. का घोर विरोध किया उन्होने कहा कि जहॉ जहॉ वॉलमार्ट की कंपनी आयी वहॉ किसानो की हालत वद से वदतर हो गई अमेरिका, यूरोप, जापान, और इंडोनेशिया जैसे देशों मे इसका घोर विरोध किया लेंकिन आकंठ भ्रष्टाचार मे डूबे कांग्रेसी जो एक मोटी रकम चुनावों मे मिले इसलिये एफ.डी.आई. को भारत मे लाना चाहती हे श्री सिंह ने कहा देश मे लूट मची है कांग्रेस के दोनो हाथ गरीब के साथ नही बल्कि अब काग्रेंस के दोनो हाथ रावर्ट वाड्रा को बनाने में लगी है 2007 मे डी.एल.एफ. ग्रुप के पास कुछ नही था एक जिप्सी गाडी मे चलने वाला रावर्ट वाड्रा 19 लग्जरी कारों में चलने लगा कभी काग्रेंस के नेताओं ने रावर्ट वाड्रा पर  आरोप नही लगाये कभी जांच की बात नही कही । सीएजी (कैग) की रिपोर्ट काग्रेंस नही मानती और संविधान व्यवस्था को चलाने वाली कैग को कहती है वह रास्ते से भटक गयी है उन्होनें कई काग्रेसी मंत्रियों को भ्रष्टचार ने आकंठ डूबा बताया श्री सिंह ने कहा कि पेट्रोल डीजल और अब गैस  6 सिलेडर से वर्ष भर का काम चलना नामुमकिन है। उन्होनंे कहा कि एन.डी.ए. की सरकार बनी तो 15 सिलेंडर देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेंगी , श्री सिंह ने कहा कि काग्रेंस से बड़ा आंतकवादी इस देश मे और कोई नही है क्योंकि एक आंतकवादी जब इस देश में घुसता है तो कुछ लोगो की जान लेता है परंतु काग्रेंस पूरे देश की  जनता की जान लेने पर तुली हुयी है। किसान के खेत मे पानी नही देश मे बिजली नही किसानो के लिए खाद की पूर्ति नही और काग्रेंस कहती है हमने देश को आगे बढाया, काग्रेंस को माफी मांगना चाहिये भारत देश की जनता से, उन्होने कार्यकर्ताओं से एकजुट होंकर महासंग्राम के लिये तैयार रहने की बात कही और केन्द्र की काग्रेंस सरकार को जड़ से उखाड फेकने का कार्यकर्तायों को संकल्प दिलाया धरना को जिलाध्यक्ष जाहर सिंह ने संबोधित करते हुये कहा कि पूरे विश्व में भारत देश की अपनी एक पहचान है इटली की नीति और इटली का षडयंत्र रचा जा रहा है कृषि आधारित अर्थव्यवस्था पर चलने वाले भारत देश पर एफ.डी.आई. लादकर देश की अर्थव्यवस्था को बिगाडने का काम कर ही है  कहते है किसानो को लाभ होगा छोटे -छोटे किसानो को समझौते कराकर खेंती करायेगे और उन्हें उनकी शर्तो पर काम करना पडेगा 


Tuesday, November 20, 2012

स्वागत

 भाजपा जिलाध्यक्ष का स्वागत

सागर/भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष  जाहर सिंह बमूरा का महापौर कक्ष में महापौर श्रीमति अनीता  अहिरवार, निगमाध्यक्ष पं. विनोद तिवारी, एवं पार्षदों ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। महापौर श्रीमति अनीता अहिरवार ने स्वागत भाषण के दौरान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष से आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में भाजपा सागर जिले की आठों विधान सभा सीटें जीतेगी। जाहर सिंह ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व के आवाहन पर पूरे देश में महंगाई भ्रष्टाचार एवं एफ.डी.आई के विरोध में संभागीय मुख्यालयों पर धरना कार्यक्रम कल आयोजित किया जा रहा है। इसलिए सभी पार्षद अधिक से अधिक कार्यकर्ता लेकर धरना स्थल पर पहंुचें उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दलों में चुनाव के लिए बेचैनी है इसलिए हम सजग और तैयार रहे।
   
 श्रृद्वांजली दी
सागर//भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री जाहर सिंह बमूरा महापौर श्रीमति अनीता हरप्रसाद अहिरवार, निगमाध्यक्ष पं. विनोद तिवारी, एवं पार्षदों ने शिव सेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे, एवं एल्डरमेन श्री ओम प्रकाश दुबे के पिताश्री के निधन पर 2 मिनिट का मौन धारण कर शोक सभा आयोजित कर श्रृद्वांजली दी।



                                                             

जनसुनवाई


जनसुनवाई में 100 आवेदकों की समस्यायें सुनी

सागर /राज्य सरकार के निर्णयानुसार आमजनों की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये प्रत्येक सप्ताह के हर मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम होता है। जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर विकासखण्ड मुख्यालय तक के कार्यालयों में संबंधित अधिकारी मंगलवार को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक मौजूद रहकर वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से भेंट कर समस्यायें सुनते है और निपटारा करते है। इसी क्रम में कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने आज जनसुनवाई में 100 आवेदकों की समस्याये सुनी और उन्हें निपटाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।    जनसुनवाई में ग्राम सागौनी उमरिया के श्री छोटेभाई यादव ने आवेदन दिया कि कपासरहेडा नईदिल्ली के स्थायी निवासी एक अनावेदक ने ग्राम मढिया में अस्थाई निवास बनाकर ग्राम के गरीबों की जमीन थोडा बहुत पैसा देकर अपने नाम और अपने परिजनों के नाम लिखा ली है । उक्त अनावेदक ने आवेदक के खिलाफ भी पुलिस थाने में झूठी रिपोर्ट करा दी है और मामला निपटाने के लिये अपनी जमीन बेचने का दबाव अनावेदक द्वारा डाला जा रहा है । श्री छोटेभाई आवेदक ने अनावेदक की जांच कराकर आवेदक को सुरक्षा दिलाये जाने का अनुरोध किया । इस संबंध में कलेक्टर ने एस.डी.एम. राहतगढ को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये । जनसुनवाई में ग्राम कोलुआ के श्री रामसेवक बंसल ने आवेदन प्रस्तुत किया कि ग्राम पंचायत के सचिव ने दो सौ रूपये लेने के बाद भी अब तक परिचय पत्र बनाकर नहीं दिया है । इस संबंध में तहसीलदार मालथौन को तुरन्त कार्यवाही के निर्देष दिये गये । जनसुनवाई में ग्राम भानगढ़ के श्री सनतकुमार जैन, नीतेष कुमार जैन व रामदीन पटैल ने संयुक्त आवेदन दिया कि उन्होंने तत्कालीन कलेक्टर से पंचायत के सरपंच, सचिव और उपयंत्री की षासकीय राषि के गबन की षिकायत की थी । जिसके संबंध में तत्कालीन कलेक्टर ने 7 अक्टूबर 2012 को जनपद सी.ई.ओ. बीना के माध्यम से एफ.आई.आर. कराने के आदेष दिये थे किन्तु इस संबंध में अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । इस हेतु कलेक्टर ने सी.ई.ओ. जनपद बीना को अविलंब कार्यवाही करने के निर्देष दिये । जनसुनवाई में ग्राम कोलुआ के श्री नंदू धानक ने आवेदन दिया कि एक अनावेदक ने उनकी एक एकड़ भूमि का धोखे से बैनामा करा लिया है जिसकी उनके परिवार वालों को जानकारी बाद में मिली । इस संबंध में आवेदक ने नामांतरण पर रोक लगाने आपत्ति भी लगा दी है और सिविल न्यायालय में सुनवाई भी चल रही है । उन्होंने अनुरोध किया कि सिविल न्यायालय के निर्णय होने तक उक्त जमीन का नामांतरण नहीं किया जाये । इस संबंध में एस.डी.एम. खुरई को न्यायोचित कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये ।

जनअभियान परिषद का महत्वपूर्ण योगदान


प्रभारी मंत्री ने  परिषद के कार्यो की समीक्षा की

सागर / जिले के प्रभारी मंत्री  राघवजी ने  सागर प्रवास के दौरान जनअभियान परिषद की बैठक लेकर परिषद द्वारा जिले में संपादित कार्यो की समीक्षा की  जनअभियान परिषद की बैठक में प्रभारी मंत्री  राघवजी ने जिले में जनअभियान परिषद द्वारा अब तक संपादित गतिविधियों में नषामुक्ति और उर्जा संरक्षण के प्रति समाज को प्रोत्साहित करने के लिये किये गये प्रयासों की सराहना की । साथ ही परिषद को अपनी प्रस्पुटन समितियों के माध्यम से जिले में एक भी जन्म या मृत्यु संबंधी पंजीयन षेष ना रहे इसका अभियान भी चलाये जाने का सुझाव दिया । प्रभारी मंत्री ने परिषद की प्रस्फुटन समितियों द्वारा बोरी बंधान एवं पौधारोपण की दिशा में किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि नशामुक्ति एवं ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में और अधिक प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। विशेष रूप से शत प्रतिशत चोरी से मुक्त ग्राम एवं मीटरयुक्त ग्राम तैयार किये जाने पर जोर दिया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में अधिक से अधिक पूर्ण सी.एफ.एल. युक्त ग्राम तैयार करें।
बैठक में कलेक्टर श्री योगेन्द्र शर्मा, सचिव जन अभियान समिति ने शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन में प्रस्फुटन समितियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। आपने नशामुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उनको प्रशिक्षित किये जाने पर जोर दिया। कलेक्टर महोदय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रस्फुटन समितियों को पुरस्कृत करने की बात कही। जिला जन अभियान समिति के उपाध्यक्ष डॉ. डी.पी. चौबे ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में जिला समन्वयक  प्रदीप तिवारी ने जन अभियान परिषद के संबंध में बताया कि जिले में 11 विकासखंडो में 440 प्रस्पुटन समितियां गठित है जिनके माध्यम से सामुदायिक गतिविधियां संपादित हो रही है । इसी क्रम में जिले के 13 गांव पूर्ण सी.एफ.एल. हो गये । अप्रैल से नवम्बर 2012 तक 121 बोरी बंधान कर जल संरक्षण की दिषा में कार्य कराये गये है। इस अवसर पर संभाग समन्वयक श्री अमित षाह ने भी अपने विचार रखें । बैठक अवसर पर समिति के अशासकीय सदस्य श्री सुबोध ताम्रकार, पुलीस अधिक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, संयुक्त संचालक योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, वन मंडल अधिकारी सहित समिति के समस्त शासकीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

श्रीमति सोलंकी सिटी मजिस्ट्रेट बनी

सागर /कलेक्टर  योगेन्द्र षर्मा ने जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टरों के मध्य आबंटित कार्य विभाजन आदेष में आंषिक संषोधन करते हुए डिप्टी कलेक्टरों को नवीन उत्तरदायित्व सौपे हैं  कलेक्टर द्वारा जारी नवीन संषोधित आदेष के अनुसार डिप्टी कलेक्टर  कमल सोलंकी अब अनुविभागीय अधिकारी / दण्डाधिकारी खुरई बनाये गये है । इसी तरह डिप्टी कलेक्टर श्रीमति अर्चना सोलंकी को पूर्व आबंटित कार्यो के साथ अनुविभागीय दण्डाधिकारी (नगर दण्डाधिकारी) का प्रभार भी सौपा गया है ।

योजना का शुभारंभ


सरदार वल्लभभाई पटेल निशुल्क औषधि वितरण योजना
          
24 घण्टे मिलेगी दवाई मुफ्त

गरीबो से मधुर व्यवहार करें: राघवजी

सागर । जिले के प्रभारी मंत्री राघवजी ने सागर के जिला चिकित्सालय और बुन्देलखंड मेडीकल कालेज अस्पताल में सरदार वल्लभभाई पटेल निशुल्क  औषधि वितरण योजना का शुभारंभ किया । साथ ही अस्पताल में उपस्थित मरीजों को इस औषधि केन्द्र से दवाईयों का वितरण भी किया । चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिकजन मौजूद थे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अमीर तो प्रायवेट नर्सिग होम में इलाज करा सकते है किन्तु गरीब को तो सरकारी अस्पताल ही आना पडता है । इसीलिये सरकार ने गरीबों को मुफ्त इलाज 24 घण्टे मिले इसकी व्यवस्था के लिये इस साल 216 करोड के बजट का प्रावधान किया है। चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि आने वाले गरीब मरीज से मधुरता का व्यवहार करें जिससे वह दवा लेने के पहले ही आधा ठीक हो जाये । सांसद भूपेन्द्रसिंह ने कहा कि सरकार ने यह गरीबों के हितार्थ अनूठी योजना प्रारंभ की है । पूर्व में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डा0के0के0ताम्रकार ने बताया कि इस योजना के तहत सरकारी अस्पताल में आवश्यक  न्यूनतम 147 दवाईयां और अधिकतम 404 आवश्यक  दवाईयां 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी जिनका लाभ हर मरीज को मिलेगा ।

Friday, November 16, 2012

लोक अभियोजक कार्यो की समीक्षा


संभाग स्तरीय सर्तकता एवं क्रियान्वयन अनुश्रवण समिति की बैठक

डी.एस.पी.अजाक्स को आवंटित करें अग्रिम राशि

सागर अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत आकस्मिकता योजना के तहत सागर में संभाग स्तरीय सर्तकता एवं क्रियान्वयन अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई । कमिश्नर आर.के.माथुर की अध्यक्षता और पुलिस महानिरीक्षक पंकज श्रीवास्तव की उपस्थिति में सम्पन्न इस बैठक में सागर संभाग के जिलों के समस्त कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक, डी.एस.पी.अजाक्स, विशेष  लोक  अभियोजक, अभियोजन अधिकारियों और आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को अजा-अजजा वर्ग के पीडि़त व्यक्तिों से संबंधित मामलों में पूरी संवेदनशीलता  और सतर्कता से कार्यवाही करने के निर्दे दिये गये । स्थानीय कमिश्नर  कार्यालय सभाकक्ष में सम्पन्न इस संभाग स्तरीय बैठक में अभियोजन अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित  किया गया कि अजा-अजजा से संबंधित जिन न्यायालयीन प्रकरणों में आरोपी को सजा नही हुई है ऐसे सभी न्यायालयीन निर्णयों की प्रति शासन की ओर लड़ने वाला अभियोजन अधिकारी प्राप्त करेगा और अपील हेतु अपनी राय के साथ निर्णय जिला कलेक्टर को उपलब्ध करायेगा । बैठक में जानकारी दी गई कि आवंटन के अभाव में अजा-अजजा अत्याचार संबंधी प्रकरणों में गवाही देने आने वाले गवाहों को यात्रा भत्ता, मजदूरी क्षतिपूर्ति, भोजन व्यय और चिकित्सा क्षतिपूर्ति का वितरण पर्याप्त रूप से नहीं हो पाता। इस संबंध में कमिनर ने सभी जिला संयोजको को हिदायत दी कि वे तीन दिवस के भीतर अपने जिले के डी.एस.पी.अजाक्स को 50-50 हजार रूपये की अग्रिम रािा आवंटित कर दे । उन्होंने स्पष्ट किया कि इन वर्गो के पीडि़त को एफ.आई.आर कराने आने पर व गवाह देने के लिये आने पर यात्रा भत्ता व अन्य क्षतिपूर्ति राशि  हर हाल में वितरित कराई जाये । कमिश्नर  ने सद्भावना िाविर आयोजन की समीक्षा के दौरान सागर कलेक्टर को निर्देशित  किया कि वे अपने जिले में यदि 2 अक्टूबर को सद्भावना शिविर  नहीं हुआ है तो अब भी समय है । इस हेतु जिन क्षेत्रों में अजा-अजजा अत्याचार के मामले ज्यादा आते है । उस क्षेत्र में सद्भावना िाविर आयोजित कराये । अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट@विोष लोक अभियोजकों के कार्यो की समीक्षा के दौरान कमिनर ने अजा-अजजा अत्याचार संबंधी प्रकरणों में पूरी संवेदनाीलता बरतते हुए ज्यादा से ज्यादा मामलों में दोषसिद्व निर्णय कराने जाने पर बल दिया । साथ ही जो मामले बरी हो गये है । उनका अध्ययन कर समय सीमा में अपील कराये जाने की अपेक्षा की । बैठक में जानकारी दी गई कि संभाग के सभी जिलों में जिला स्तरीय सर्तकता एवं मानीटरिंग समिति की बैठकें नियमित हो रही है । हत्या संबंधी मामलों में पीडि़त परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाई गई है । टीकमगढ़ जिले से संबंधित एक हत्या प्रकरण में नौकरी के स्थान पर भूमि आवंटन की कार्यवाही कलेक्टर अपने स्तर से शीघ्र करायेगे ।

वन अधिकार दावों को 10 दिसम्बर तक प्रस्तुत करें

नोटिफिकेन करायें राजपत्र में समीक्षा बैठक में कमिश्नर  ने दिये निर्देश

सागर ,अनुसूचित जनजाति एवं परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम के अन्तर्गत वन क्षेत्र के रहवासियों को वनों में अधिकार प्रदत्त कराने के उद्देय से आज सागर में कमिनर आर.के.माथुर की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय हक प्रमाण-पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें कमिश्नर ने वन विभाग, राजस्व विभाग और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को आवशयक   निर्दे दिये । स्थानीय कमिश्नर कार्यालय सभाकक्ष में सम्पन्न हक प्रमाण-पत्रों की समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने संभाग के समस्त कलेक्टरों को निर्देा दिये कि वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम के अंतर्गत वन क्षेत्र पर आश्रित लोगों को अधिकार प्रमाण-पत्र दिये जाने की सभी प्रक्रियायें अतिशीघ्र पूरी कराये । आपने कहा कि इस अभियान में खण्ड स्तरीय समितियों और जिला स्तरीय समितियों में नामांकन का नोटिफिकेशन राजपत्र में कराया जाना आवयक है । इस हेतु सभी कलेक्टर जिला पंचायत और जनपद पंचायत स्तर से जिला व उप खण्ड समितियों के नामांकन संबंधी प्रस्ताव प्राप्त करें और शीघ्र शासन को भेजकर राजपत्र में नोटिफिकेशन करायें । श्री माथुर ने कहा कि वन अधिकार के पूर्व में जो दावे अमान्य किये गये थे उनका पुनरीक्षण कर सभी जिलों में जिला समिति से मान्य करते हुए पूर्व प्रक्रिया 10 दिसम्बर तक कर ले और जानकारी भिजवाये । आपने स्पष्ट किया कि जो दावे ग्राम स्तर समिति पर अमान्य किये जाये उनकी अमान्य करने संबंधी सूचना ग्राम सभा से आवेदक को देना अनिवार्य होगा । इसके बाद जब आवेदक खण्ड स्तर पर अपील करेगा तो खण्ड स्तरीय समिति यह जरूर देखे कि आवेदक को अमान्य दावे की सूचना दी गई है कि नहीं । इसी तरह जिला समिति भी खण्ड स्तरीय समिति द्वारा अमान्य दावों की सूचना आवेदक को भेजी गई है कि नही इसकी निगरानी जरूर करे । कमिश्नर माथुर ने कहा कि वन अधिकार संबंधी प्राप्त प्रत्येक दावे का हर स्तर पर परीक्षण जरूर किया जाये । आपने जिला कलेक्टर्स और आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को आवस्त किया कि वन अधिकार संबंधी पूरी प्रक्रिया में वन विभाग का मैदानी अमला उन्हें भरपूर सहयोग देगा । बैठक अवसर पर कलेक्टर सागर योगेन्द्र शर्मा, दमोह स्वतंत्र कुमार सिंह ,टीकमगढ  एम.रद्युराज, छतरपुर राजेबहुगुणा, मुख्य वन संरक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव, वन संरक्षक एम.सी.सिंहल, डी.एफ.ओ. अनिल सिंह, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण एम.एस.मरावी और सभी जिला के जिला संयोजक उपस्थित थे ।


Monday, November 12, 2012

आरामतलब नेता


बुंदेलखंड के आरामतलब नेता 

सांसद द्वारा सुविधाओं का दुरुपयोग 

सांसद से ज्यादा उपयोगी

साबित होगा पंचायत मंत्री को 


सागर। सुविधा केंद्र खोलने में स्थानीय प्रशासन और सांसद ने केंद्र सरकार की इस योजना से छेड़छाड़ की है। यही नहीं वे लोकसभा द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का भी दुरुपयोग करने में लगे है। संसदयीय क्षेत्र में जाने के वजाय वे कलेक्ट्रेट पर मजमा लगाकर बैठते हैं। जबकि उन्हें क्षेत्र में जाने के लिए साधन सुविधाएं मिलती हैं। ऐसे हैं हमारे बुंदेलखंड के आरामतलब नेता। इसी भावना के तहत  सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत सुविधा केन्द्र का लोकार्पण करते हुए पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि सागर के साथ ही दमोह संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याएं हल करने के लिए यह केन्द्र बहुत उपयोगी साबित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश में सागर पहला स्थान है, जहां सुविधा केन्द्र प्रारंभ किया गया है। श्री भार्गव ने कहा कि यह सुविधा केन्द्र सांसद से ज्यादा उन्हें उपयोगी साबित होगा। वे जब कभी सागर में मौजूद रहेंगे इस कार्यालय में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं हल करेंगे। उन्होंने कहा कि विधायक तथा अन्य जनप्रतिनिधि भी इस केन्द्र में आकर बैठें ताकि यह आम जनता से मेल मुलाकात का स्थान बन सके। विकास कार्यों की स्थिति क्या है इसे जानने के लिए सुविधा केन्द्र एक पारदर्शी पहल है क्योंकि आज पूरे देश में राजनैतिक आकाश में विश्वसनीयता का संकट है। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व मंत्री हरनाम सिंह राठौर ने कहा कि सागर कलेक्ट्रेट परिसर में सुविधा केन्द्र का खुलना एक सराहनीय पहल है। आम नागरिक और पत्रकार साथी इस केन्द्र में आकर देख सकते हैं कि की गई घोषणाओं और योजनाओं के क्रियान्वयन की मैदानी स्थिति क्या है। विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि धनतेरस पर सुविधा केन्द्र का लोकार्पण कियाइस केन्द्र के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधि मिलकर विकास में भागीदार बनेंगे और जनता की अपेक्षाएं  पूरी करेंगे। कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने सुविधा केन्द्र के उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में इस अवसर पर आईजी पंकज श्रीवास्तव, एसपी अभय सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित संजीव दुबे अनुराग प्यासी संतोष रोहित उपस्थित थे।