कुल दृश्यपृष्ठ

Thursday, September 26, 2013

तेंदूपत्ता वितरण




जरूवाखेड़ा में तेंदूपत्ता वितरण
सागर। प्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीब और मजदूरों का सरंक्षण किया है। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले आम जन के लिए वनवासी कल्याण के  विभिन्न कार्यक्रम चलाकर उनकी उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया है। उक्त उद्बोधन सागर सांसद भूपेन्द्र सिंह ने उत्तर वन मंडल की खुरई रेंज अन्तर्गत तेंदूपत्ता बोनस वितरण समारोह में जरूवाखेड़ा में व्यक्त करते हुए कहा कि खुरई रेंज अन्र्तगत छह समितियों के माध्यम से ६५०० तेंदूपत्ता संग्राहकों को १३ लाख ५० हजार रूपए बोनस के रूप में वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मार्गदर्शन में आम गरीब मजदूर की समस्याओं का हल करने का सदा ही प्रयास किया है। समाज के हर वर्ग के लिए किसी न किसी योजना के माध्यम से सीधा लाभ पहुंचाने की परिकल्पना को साकार किया है। आमजन से सामाजिक सरोकार स्थापित कर उन्के कल्याण में योजनाएं बनाकर उनका फायदा पहुंचाया है। कार्यक्रम में सीसीएफ अजीत श्रीवास्तव,डीएफओ उत्तर वन मंडल अनिल के सिंह, खुरई रेंजर श्रीमती फुलवेले सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चुनाव सभा स्थल चिन्हांकित
सागर । जिले में आगामी विधानसभा निवार्चन 2013 निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषानुसार संपन्न कराये जा सकें, इस उद्देष्य की पूर्ति के लिए आज सागर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की एक बैठक संपन्न हुई । जिसमें जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिये की गई तैयारियों की जानकारी दी गई । साथ ही राजनैतिक पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिषा निर्देषों की जानकारी भी दी गई ।
        स्थानीय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में संपन्न राजनैतिक पदाधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोडने की प्रक्रिया सतत जारी है । इसलिये जहां भी विषेषकर महिला मतदाताओं के नाम जुडने से रह गये हैं, ऐसे पात्र सभी मतदाताओं के नाम बी.एल.ओ. के पास फार्म नं. 6 जमा कर जोडे जा सकते है, इस हेतु सभी राजनैतिक दल अपने बी.एल.ए. की नियुक्ति कर उन्हें बी.एल.ओ. से संपर्क करने का सुझाव देवें । राजनैतिक पदाधिकारी यदि कोई मतदान केन्द्र क्षतिग्रस्त है तो उसकी जानकारी भी निर्वाचन कार्यालय में दे सकते है । कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन संबंधी आदर्ष आचरण संहिता प्रभावषील होते ही रात्रि 10 बजे के बाद सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा, इसलिये राजनैतिक दल समय का ध्यान रखकर ही अनुमति मांगे । सभी आयोजन संबंधी आवेदन सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में जमा करके संबंधित पंजीयन की रसीद जरूर ली जाये । एक ही स्थल पर सभा आयोजन पर दो घंटे का अंतर होना जरूरी होगा । आपने स्पष्ट किया कि निर्वाचन में पारदर्षिता को ध्यान में रखते हुए आयोग के निर्देषानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो को मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदान पर्ची निर्वाचन कार्यालय द्वारा वितरित की जायेगी । पेड न्यूज के प्रसारण और निर्वाचन अभ्यर्थी द्वारा किये गये निर्वाचन व्यय की निगरानी हेतु समितियां गठित की गई है ।कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार अब निर्वाचन के अभ्यर्थी को नवीन खाता खोलना होगा और उसी खाते से निर्वाचन संबंधी आय व्यय किया जा सकेगा । जिले में निर्वाचन संबंधी व्यय के आकलन हेतु 250 वीडियो कैमरे तैनात किये गये है । कलेक्टर ने बैठक में राजनैतिक पदाधिकारियों को उपलब्ध कराई गई आदर्ष आचरण संहिता पुस्तिका का अच्छी तरह अध्ययन कर पालन करने का सुझाव दिया ।
सभा स्थल
बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान चुनावी सभा आयोजित करने हेतु सभी दलों के पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से सागर में सभा स्थलों का चयन किया गया। तद्नुसार रामाश्रम के पास बस स्टेण्ड, पीली कोठी के पास वाला मैदान, कजलीवन मैदान, नमक मण्डी कीर्ति स्तम्भ की एक साइड, मकरोनिया सामुदायिक भवन का मैदान, रजाखेडी बजरिया (बाजार के दिन छोडकर) तथा भगवानगंज चौराहा, सभा स्थल के लिये चयनित किये गये। इसके अतिरिक्त यदि कोई विषाल आमसभा आयोजित की जाना है तो खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में इस शर्त पर अनुमति मिल सकेगी, जबकि संबंधित राजनैतिक दल ने उसकी पूर्व अनुमति केन्ट बोर्ड (छावनी परिषद) से प्राप्त कर ली हो ।

No comments: