कुल दृश्यपृष्ठ

Thursday, February 28, 2013

अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी



बुंदेलखण्ड के विद्यार्थी जा सकेगे विदेश  

सागर। स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में अतंराष्ट्रीय संगोष्ठी में पधारे विद्वान प्रों. निकोज शोसाकिड्सि एक्जियूकेटिव डायरेक्टर वेल्स यूनिवर्सिटी लंदन ने प्रेस वार्ता मे बताया की यूनिवर्सिटी से आयी हुई प्रतिनिधियो की टीम स्टूडेन्टस एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत एम.ओ.यू. का दूसरा एंव अंतिम कार्य करेगी। परिणाम स्वरुप बुंदेलखण्ड के विद्यार्थी इस कार्यक्रम के अंतरर्गत उच्च अध्ययन हेतु विदेश  जा सकेगे। साथ ही  युवाओ को विदेषो मे भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेगे। प्रो. रे. हिडिच एकेडमिक डायरेक्टर ने बताया कि अति शीघ्र यहॉ के विद्यार्थीयो एवं शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय विष्वविद्यालयों में पढ़ने व पढ़ाने का अवसर दिया जायेगा। इस अवसर पर मि. बोरिस जेलोवेसिक मिनिस्टर प्लेनीपोटेषिरि एम्बेंसी ऑफ रिपब्लिक ऑफ स्लोवानिया एवं मि. डेमेजियन कोटिक इक्नोमिस्ट ऑफ स्लोवानिया ने कहा कि एस.व्ही.एन. विष्वविद्यालय के साथ एक ऐसा एम.ओ.यू. साइन किया जा रहा है। जिसमे सयुंक्त रुप से उपक्रम स्थापित किया जावेगा। एस.व्ही.एन. विष्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अनिल तिवारी ने कहा कि विष्वविद्यालय स्थापना से छः माह की अवधि मे विष्वविद्यालय द्वारा विदेषो से अनुबंध होना गौरव की बात है। एस.व्ही.एन. विष्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अजय तिवारी ने कहा कि विष्वविद्यालय की ऊचाईयो के पीछे सागर के प्रबुद्धजनो का सहयोग रहा है।


गौ वंश वध के मामलों में करें त्वरित कार्रवाई :आईजी
सागर  महिला अत्याचार और गौ वंश वध के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए, इसमें किसी प्रकार की लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी और कर्मचारी अपने आपकों चौबीस घंटे अपडेट रखे उन्हें ऐसे मामलों में पूछताछ के लिए कभी भी तलब किया जा सकता है। यह बात सागर रेंज के आईजी पंकज श्रीवास्तव ने डीआईजी और पुलिस अधीक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। साथ ही सागर रेंज के आईजी ने डीजीपी नंदन दुबे के साथ प्रदेश के सभी आईजी के साथ हुई बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी।इसके अलावा उन्होने आगामी चुनाव के लिए जिलेवार बजट तैयार कर एक सप्ताह में भेजने के निर्देश दिए। बैठक में सागर रेंज के डीआईजी आरएस उईके, छतरपुर रेंज के डीआईजी बीके सूर्यवंशी, सागर एसपी अभय सिंह, दमोह एसपी एके पांडे, छतरपुर एसपी ए सियास, टीकमगढ़ एसपी अमित सिंह और पन्ना जिले के एसपी दिलीप खन्ना उपस्थित थे

नल-जल योजनाओं की समीक्षा
सरकार की अपेक्षाओं पर खरे उतरें
सागर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव एसके मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जनता एवं सरकार की अपेक्षाओं पर खरे उतरें। विशेषकर बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज के कामो को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की चिंता है कि गर्मियों में लोगों को आसानी से पेयजल सुलभ हो। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारी नलजल योजनाओं का आकस्मिक निरीक्षण करें, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में विभागीय कार्य दिखे।कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक में उन्होंने बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज के सभी ६ जिलों की जिलेवार एवं नलजल योजनावार विस्तृत समीक्षा की  बैठक में संभागायुक्त आरके माथुर, कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा, प्रमुख अभियंता एनके सेहरा, मुख्य अभियंता एनके कश्यप, अधीक्षण यंत्री सीके सिंह, जिलों के कार्यपालन यंत्री तथा सहायक यंत्री भी उपस्थित थे।मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण यंत्री माह में दो दिन गांवों में जाकर आकस्मिक निरीक्षण करें। जनता का फीडबैक लें और कमिश्नर एवं कलेक्टर को फीडबैक दें। उन्होंने चेतावनी दी कि बुन्देलखण्ड के कार्यो की समीक्षा मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री द्वारा भी की जाएगी इसलिए किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं दें। संभागायुक्त आरके माथुर ने कहा कि जिस योजना से ग्रामवासियों को पानी मिलेगा वही योजना पूर्ण मानी जाएगी। 

171.75 करोड़ की योजना स्वीकृत
सागर। नगर पालिक निगम सागर आधिपत्य के राजघाट बांध के द्वितीय चरण के कार्यों को पूर्ण करने के लिए 171.75 करोड़ की योजना बनाई गई योजना को शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। 14 मार्च को मुख्य सचिव म.प्र.शासन की अध्यक्षता में केन्द्र शासन के सचिव, केन्द्र शासन के अधिकारियों, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की उपस्थिति में साधिकार समिति की भोपाल में आयोजित बैठक में उपस्थित नगर निगम आयुक्त सूर्यभान सिंह ने बताया कि राजघाट जलावर्धन परियोजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत होने वाले कार्यों को पूर्ण करने के लिए 171.75 करोड़ रूपये की बनाई गई योजना को सांसद भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से स्वीकृति प्रदान की गई। योजना को अब केन्द्र शासन के पास वित्तीय स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा। बैठक में योजना के संबंध में आयुक्त सूर्यभान सिंह ने प्रेजेन्टेशन दिया।    
वर्षा का जल सहेजने के प्रयास करें:माथुर
सौ एकड़ भूमि  दबंगों  के नाम
शाहगढ़ निवासी  प्रदीप जैन ने आवेदन दिया कि शाहगढ़ के ग्राम शासन में 18 आदिवासियों की लगभग 100 एकड़ भूमि दबंग लोगों के नाम दर्ज कर दी गई है । इस मामले की जॉंच स्वयं एस.डी.एम. को मौके जाकर करने एवं दोषी लोगों पर एफ.आई.आर. दर्ज कराकर जमीन वापस आदिवासियों के नाम कराने के निर्देश  दिये ।
सागर ।संभागायुक्त आर.के.माथुर संभाग के प्रत्येक जिले में जाकर सतत रूप से मैदानी अमले के साथ शासन द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करते है । साथ ही वे प्रत्येक जिले के किसी गॉंव में ग्रामीणों के साथ रात्रि चौपाल लगाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ग्रामीणों से लेते है तथा ग्रामवासियों द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाते है । इसी क्रम में उन्होंने जिले के बण्डा विकासखंड के ग्राम छापरी में रात्रिकालीन चौपाल लगाकर गॉंव वालों की समस्याएं सुनी । ग्राम चौपाल में जिला पंचायत अध्यक्ष हरवंश  सिंह राठौर, कलेक्टर  योगेन्द्र शर्मा सहित अन्य जिला व संभाग स्तरीय अधिकारी मौजूद थे । रात्रिकालीन चौपाल गोधूलि बेला से लेकर देर रात तक चली ।ग्राम चौपाल में ग्रामवासियों द्वारा पेयजल की समस्या बताये जाने पर कमिष्नर श्री माथुर को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि गॉंव में ट्यूबबैल खनन का कार्य जारी है, शीघ्र ही गॉंव में जल प्रदाय होने लगेगा । कमिश्नर  ने अधिकारी को निर्दश  दिये कि गॉंव में दो बोर कराये जायें।  
          ग्रामवासियों ने बताया कि गॉंव में कुल 13 गोबर  गैस संयंत्र है । कमिश्नर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि छापरी गॉंव में आगामी 15 दिन में कम से कम 5 किसानों के यहॉं और गोबर गैस संयंत्र लगवायें, इसके लिये प्रकरण बनायें तथा तकनीकी सहायता दी जाये।   स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि आरोग्य केन्द्र एवं तदर्थ स्वास्थ्य समिति की जानकारी सभी ग्रामीणों को दी जाये । उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि सामान्य बीमारियों की दवाएं आरोग्य केन्द्र में रहती है, सामान्य बीमारी होने पर तत्काल दवा लेकर स्वस्थ हो । ग्रामवासियों द्वारा कुछ अपात्रों के नाम सूची में होने संबंधी जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर ने सूची की जॉंच कर अपात्रों के नाम हटाने के निर्देष तहसीलदार को दिये । इस मौके पर 5 बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के राष्ट्रीय बचत पत्र प्रदाय किये गये ।
          ग्राम चौपाल में ग्रामवासियों की ओर से कुल 30 आवेदन प्राप्त हुये । इनमें राजस्व विभाग 18, षिक्षा विभाग के तीन, नगर पालिका बण्डा से संबंधित तीन, विद्युत का एक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का एक, खाद्य विभाग के तीन तथा जनपद पंचायत का एक आवेदन शामिल है । मुख्यमंत्री आवास योजना संबंधी आवेदन के बारे में कमिष्नर ने निर्देष दिये कि गॉंव में षिविर लगाकर इन मामलों का निराकरण शीघ्र किया जाये । इसी प्रकार हाई स्कूल को हायर सेकन्ड्री में उन्नयन के बारे में कहा कि प्रस्ताव एक सप्ताह में शासन को भेज दिया जायेगा । साथ ही ग्राम सहावन में नलकूप खनन की मॉंग पर शीघ्र खनन कराने के निर्देष पी.एच.ई. के अधिकारी को दिये । सड़क निर्माण में किसानों की जाने वाली जमीन का मुआवजा नहीं मिलने संबंधी आवेदन के संबंध में कहा कि सभी प्रकरण कलेक्टर कार्यालय भेजे जाए, ताकि मुआवजा भुगतान की कार्रवाई की जा सके । एक ग्रामीण ज्ञान के दुर्घटना में घायल होने पर उसके उपचार के लिये 25 हजार रूपये की राषि देने की घोषणा कमिश्नर  ने की ।
तालाबंदी की कार्यवाही
सागर।नगर पालिक निगम सागर द्वारा बकाया किराया वसूली के संबंध में पूर्व में कार्यवाही कर चुका है। जिस कार्यवाही में कुछ बकायादारों के द्वारा नगर निगम में बकाया वसूली जमा की गई थी। शेष बचे बकायादारों जिन्होंने किराए को जमा नहीं किया है उनके विरूद्ध तालाबंदी की कार्यवाही की जाने हेतु तिथियों का निर्धारण किया है, संपत्तिकर अधिकारी राजेश सिंह ने बताया इस मुहिम में उक्त कार्यवाही को दुर्गा प्रसाद मिश्रा राजसव निरीक्षक, बाजार विभाग के कर संग्राहक, एवं अतिक्रमण दस्ते की संयुक्त कार्यवाही की जावेगी। दिनांक 15 मार्च को साबूलाल मार्केट, जवाहरगंज, एवं तिलकगंज मार्केट, 18 मार्च को महाराणा प्रताप मार्केट, राहतगढ़ बस स्टेण्ड, भाग्योदय के सामने एवं नाचनदास नरयावली नाका मार्केट, 19 मार्च राजीव नगर कालोनी, तहसीली चौराहा दुकानों एवं प्रायवेट बस स्टेण्ड की दुकानों के बकायादारों के विरूद्ध तालाबंदी की कार्यवाही की जावेगी।
तीन वर्षों की समीक्षा
सागर।नगर निगम परिषद का स्थगित सम्मेलन निगमाध्यक्ष पं. विनोद तिवारी महापौर श्रीमति अनीता अहिरवार नेता प्रतिपक्ष चक्रेश सिंघई पार्षदों व निगमायुक्त सूर्यभान सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सम्मेलन में विगम 3 वर्षों के परिषद द्वारा पारित निर्णयों पर कार्यवाही की विभागवार समीक्षा की गई। बाजार विभाग की समीक्षा में नेता प्रतिपक्ष चक्रेश ने जानना चाहा कि 27.10.2010 से अभी तक कितनी दुकानों का नामांतरण हुआ तथा उसके बाद किराए में कितनी बृद्धि की गई। राहतगढ़ बस स्टेण्ड शापिंग काम्पलेक्स की क्या स्थिति है, साबूलाल मार्केट में कितनी दुकानें है। किराए में कितनी बृद्धि की गई तथा कितनी राशि जमा की गई आज दिनांक तक कुल कितना सरचार्ज दुकानों पर लगाया गया। आयुक्त श्री सूर्यभान सिंह ने बताया कि निगम परिषद द्वारा जो भी निर्णय किए गए है, उनका पालन किया गया है राहतगढ़ शापिंग काम्पलेक्स में 12 दुकानें शेष बची है।उनकी पुनः नीलामी की जावेगी। साबूलाल मार्केट में परिषद के निर्णयानुसार 10 प्रतिशत की बृद्धि की गई। इसके अलावा चाही गई जानकारी की सूची उपलब्ध करा दी जाएगी। पार्षद रामनाथ यादव, पार्षद महेश अहिरवार ,नेता प्रतिपक्ष चक्रेश सिंघई ,याकृति जड़िया ने चर्चा में हिस्सा लिया। अंत में महापौर श्रीमति अनीता अहिरवार ने महापौर, आयुक्त एवं निगमाध्यक्ष के पुराने वाहनों के स्थान पर नए वाहन क्रय करने का सुझाव दिया। पार्षद श्याम जी दुबे ने शहर में बढ़ रहे आवारा कुत्तों पर प्रतिबंध लगाने हेतु चर्चा की। पार्षद नीलम अहिरवार ने वार्ड मंे कीटनाशक छिड़काव एवं सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने का सुझाव दिया।

Friday, February 15, 2013

सम्मान


प्रो. खनूजा का सम्मान
सागर। एस.व्ही.एन.आई.टी. के चेयरमेन डॉ. अजय तिवारी, डॉ. अनिल तिवारी एवं एस.व्ही.एन. आई.टी. परिवार द्वारा प्रो.ए.एस. खनूजा की पुनः विदेश यात्रा से वापिस आने पर पुष्प गुच्छ देकर एवं माला पहना कर स्वागत किया। प्रो. ए.एस. खनूजा ने एस.व्ही.एन. ग्रुप को विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई देते हुये अपने विदेश के अनुभव को एस.व्ही.एन.आई.टी. परिवार के साथ बॉंटा एवं छात्रों को विदेशी शिक्षा के बारे मे समझाया एवं हर्ष व्यक्त करते हुए सभी छात्र - छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की व शुभकामनाये दी।  डॉ. अजय तिवारी  एवं डॉ. अनिल तिवारी  ने एस.व्ही.एन. परिवार के सदस्य प्रो.ए.एस. खनूजा  के विदेश यात्रा से लोटने पर बधाई दी। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डाँ. बी.व्ही. तिवारी, एवं  आर.एस. पाण्डेय डाँ. राजेश दुबे, डाँ. आर.के. नगाइच, डाँ. पंकज चतुर्वेदी, निशांत जैन, राजिस्ट्रार हरेन्द्र सारस्वत आदि समस्त एस.व्ही.एन. परिवार ने शुभकामनायें दी।

लोकार्पण


सामुदायिक भवन का लोकार्पण
सागर। नगर के महार्षि दयानंद वार्ड में विधायक निधि से निर्मित 2.60 लाख की लागत से निर्मित बहुप्रतीक्षित सामुदायिक भवन का लोकार्पण विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर अनीता अहिरवार, निगम अध्यक्ष विनोद तिवारी एवं वार्ड पार्षद सविता जिनेष साहू के करकमलो से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक ने वार्ड भ्रमण कर लोगो की समस्याओं को जानने का प्रयास किया। उन्होने घंसु मुंषी मस्जिद प्रांगण में स्थित कायनात तिकया अखाड़ा का निरीक्षण किया और उसके जीर्णोद्धार के लिए वार्डवासियों को आष्वस्त किया। भ्रमण के दौरान उन्होने वार्ड के विभिन्न नागरिकों की समस्याओं का कार्यस्थल पर ही निराकरण किया। जिनमें विकलांग इम्तयाज अली को उन्होने ट्रायसकिल उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। उन्होने वार्ड की दो भजन मंडलियों बीजा सेन भजन मंडली एवं विष्णुधाम भजन मंडली को वाद्य यंत्र प्रदान किये। इस दौरान विधायक षैलेन्द्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे इस दयानंद वार्ड में सामाजिक कार्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कोई भी उपयुक्त स्थान उपलब्ध नहीं था। परन्तु वार्ड पार्षद की मांग पर विधायक निधि से हमारे द्वारा इस सामुदायिक भवन को स्वीकृति प्रदान की गई थी जो कि आज अपना मूर्तरूप लेकर बड़े आकर्षक रूप में हमारे सामने है। इस भवन के कारण हमारे इस क्षेत्र के नागरिकों को कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिए अच्छा स्थान उपलब्ध हो गया है। उन्होने कहा कि वर्तमान समय चुनौतियों का समय है और हमें एकजुट होकर इन चुनौतियों का सामना करना होगा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट भाजपा नेता जिनेष साहू ने किया एवं आभार पप्पू जैन ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रफीक खांन, संजय सिंघई, दिलीप रजक, पप्पू यादव, नासिर खांन, आषु केषरवानी, पुष्पेन्द्र राजपूत, जयपाल ठाकुर समेत बढ़ी संख्या में स्थानीय नागरिकगण उपस्थित थे।

Thursday, February 14, 2013

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक


पार्किग स्थल निर्धारित करने समिति गठित


सागर.कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई । जिसमें सागर नगर में यातायात को सुगम बनाये जाने के संबंध में आवष्यक निर्णय लिये गये ।
       कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ट्रांसपोर्ट एसोसियेषन के पदाधिकारियों ने मांग की कि उन्हें सागर नगर में निर्धारित 15 नो एन्ट्री मार्गो में से पीक टाइम पर किन्ही दो मार्गो में वाहनों की प्रवेष की अनुमति दी जाये । इस संबंध में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि यातायात की सुगमता और नगर के नागरिकों को सुविधाओं को ध्यान में रखकर यदि संभव हुआ तो आगामी तीन दिनों में परिस्थितियों का आंकलन कर निर्णय लिया जायेगा । इस हेतु एक समिति जिसमें एडीषनल एस.पी., एडीषनल कलेक्टर, सी.एस.पी., सिटी मजिस्ट्रेट व निगम आयुक्त रहेंगे जो आवष्यक निरीक्षण कर प्रतिवेदन देंगे । जिस पर निर्णय लिया जायेगा । बैठक में यह भी तय किया गया कि समिति के अधिकारी संयुक्त रूप से नगर का निरीक्षण कर लें और छोटे-छोटे पार्किग स्थल चिन्हांकित करें और नगर निगम वहां संकेतक बोर्ड भी लगाये यह व्यवस्था एक सप्ताह में हो जानी चाहिये । वाहनों में उच्च सुरक्षा पंजीयन पट्टिका लगाने के लिये यदि भारी वाहनो को प्रतिबंधित मार्ग से जाना पड़ता है तो आर.टी.ओ. सुनिष्चित करायेगे कि पट्टिया बनाने वाला वेन्डर शहर के किनारे अपना कार्यालय बनाकर यह कार्य करेगा ।
             जिसमें वाहनों को नो एन्ट्री में प्रवेष नहीं करना पड़े । कलेक्टर ने आटो/आपे एवं आटो चैम्पियन का रूट निर्धारण एक सप्ताह में निष्चित करने संबंधित अधिकारियों को ताकीद किया । कलेक्टर ने प्रमुख तिराहे, चौराहे, मोड़ तथा एक्सीडेंट के लिये संभावित स्थलों पर संकेतक और रिफलेक्टर लगाने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कटरा क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण हटाने पर कारगर कार्यवाही की जाये । सिविल लाईन क्षेत्र में अस्त व्यस्त खडे और यातायात को बाधित करने वाले वाहनों की पार्किग व्यवस्था के लिये केन्ट शापिंग माल परिसर में पार्किग बनाने के लिये केन्ट के समक्ष अधिकारी से चर्चा  करने सी.एस.सी. व सिटी मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी सौपी गई । कलेक्टर ने ट्रांसपोर्ट आपरेटर यूनियन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर स्पष्ट किया कि किसी भी शासकीय कार्यालय या विभाग की सामग्री अथवा माल की लोडिंग अनलोडिंग होता है तब भी निष्चित किया जायेगा कि ओव्हर लोडेड ट्रको का आवागमन नहीं हो सकेगा । पूर्व में सी.एस.पी. श्री सोनकर ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सागर नगर के आवागमन में आने वाली समस्याओं का प्रजेन्टेषन दिया साथ ही दिक्कतों के निराकरण हेतु कुछ कड़े निर्णय लेने हेतु आवष्यक सुझाव दिये ।बैठक अवसर पर अपर कलेक्टर पी.एस.जाटव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.तेनीवार, सहायक कलेक्टर श्री विजय कुमार, सहायक आर.टी.ओ. संतोष मालवीय, निगम आयुक्त एस.वी. सिं व अन्य अधिकारी, ट्रक और बस आपरेटर यूनियनों के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Sunday, February 10, 2013

प्रशासन सर्तक


सर्दी-खांसी बुखार होने पर तुरन्त दिखाएं डाक्टर को
सागर।  देष के अन्य प्रान्तो में स्वाइन फ्लू के मामले उजागर होने के मद्देनजर राज्य सरकार मध्यप्रदेष में हाई अलर्ट जारी कर स्वास्थ्य अधिकारियों को सावधान रहने के निर्देष दिये है । इसी क्रम में आज सागर में अपर कलेक्टर  पी.एस.जाटव की अध्यक्षता में चिकित्सा अधिकारियो की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें स्वाइन फ्लू की संभावना को देखते हुए विभिन्न क्षेणी के मरीजों का उपचार कैसे किया जाये इस संबंध में चिकित्सकों को परामर्ष दिये गये । स्थानीय सिविल सर्जन कार्यालय में मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.अजय बडोन्या, आई.एम.ए.और प्रायवेट डाक्टर्स एसोषियेषन के सदस्यों एवं विभिन्न चिकित्साधिकारियों की मौजूदगी में शनिवार को सम्पन्न स्वाइन फ्लू की सावधानी संबंधी बैठक में चिकित्सा विषेषज्ञ डा.अभिताभ जैन ने आवष्यक सुझाव चिकित्सकों को दिये । उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू के इलाज के लिये मरीजों को तीन श्रेणी में चिन्हांकित कर लें इसके बाद उन्हें उपचार देंवे ।
      वे मरीज जिन्हें साधारण सर्दी, खांसी व थोड़ा बुखार हो । इसमें चिन्ता की कोई बात नहीं इन्हें दवायें देकर आराम की सलाह दें । अधिक बुखार, प्रिगनेंट मदर, डायाविटीज, हाईडिसीज, पांच वर्ष से कम और 75 वर्ष से अधिक आयु के मरीजो को अस्पताल में देखें, इलाज दें और घर पर आराम करने की सलाह दें । उन मरीजों जिनको स्वांस लेने में ज्यादा तकलीफ हो, रक्त चाप कम हो, निमोनिया के लक्ष्ण दिखे उन्हें अस्पताल में भर्ती कर पूर्ण आराम कराये ।
बचाव के लिए  परामर्श
      बैठक में तय किया गया कि हर स्तर से आमजनों को स्वाइन फ्लू से बचने के लिए  नियमित हाथ धोये,भीडभाड़ वाले इलाको से दूर रहें सर्दी खांसी होने पर तुरन्त चेकअप करायें, -भयभीत न हो, उपचार करायें आदि उपाय बताये जाये ।
फनकार बिखेरेगे अपनी कला के रंग
सागर।  सागर में 15 फरवरी से होने वाले चार दिवसीय सागर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के अतिरिक्त दिल्ली, मुम्बई और इन्दौर के गायक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियां का आनंद भी दर्षाको और श्रोताओं को मिलेगा । स्थानीय खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में 14 फरवरी से राज्य ममत्व मेला और 15 फरवरी से सागर महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है । इस मैदान में ममत्व मेला दिन भर चलेगा जिसमें महिला सषक्तिकरण के लिये विभिन्न गतिविधियां सम्पादित होगी ।
       इसके बाद प्रतिदिन 15 फरवरी से शाम 7 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्षन हेतु सागर महोत्सव के आयोजन सम्पन्न होगे । इस आयोजन में हर दिन जहां स्थानीय कलाकारो की प्रस्तुतियां होगी इसके साथ ही देष के प्रख्यात गायकों की गायकी भी सुनने मिलेगी । सागर महोत्सव के पहले दिन इंदौर के सावरी ब्रदर्स की कब्वाली, दूसरे दिन मुम्बई की सुजाता त्रिवेदी-अल्तमाष फरीदी व राजेष बुखुरे के सुगम संगीत और गीतों का आनंद दर्षकों व श्रोताओं को मिलेगा । तीसरे दिन 17 फरवरी भजन संध्या को समर्पित है जिसमें दिल्ली के प्रख्यात भजन गायक कुमार विषु प्रस्तुतियां देगे । सागर महोत्सव के अंतिम दिवस 18 फरवरी को मुम्बई के सुप्रसिद्व पार्ष्व गायक श्री नितिन मुकेष की मधुर आवाज के गीतों का आनंद लोगो को प्राप्त होगा ।
लोकरंगो का आनंद
सागर महोत्सव के चार दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन लोकरंग पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जायेगी । जिनमें स्थानीय लोकरंग कलाकार दलो के साथ पं.बंगाल के सास्कृतिक दल द्वारा छाऊ नृत्य की प्रस्तुति होगी । लोकरंग प्रस्तुतिया के क्रम में 15 फरवरी को कु.शालिनी तिवारी के समूह के कलाकारों द्वारा नौरता नृत्य की प्रस्तुति, 16 फरवरी को गगनराज्य का तबला वादन, 17 फरवरी को श्यामा पंडित ग्रुप के कलाकारों द्वारा बधाई नृत्य की प्रस्तुति और इसके बाद पुरूलिया पष्चिम बंगाल के तारापद रजक के सांस्कृतिक दल द्वारा छाऊ नृत्य की प्रस्तुति तथा 18 फरवरी को आदित्य नामदेव ग्रुप के कलाकारो द्वारा बरेदी नृत्य और ऋषि विष्वकर्मा द्वारा फिल्मी, सूफी लोक गायक की मनोरम प्रस्तुतियां प्रदर्षित की जायेगी ।


सर्दी-खांसी बुखार होने पर तुरन्त दिखाएं डाक्टर को
सागर।  देष के अन्य प्रान्तो में स्वाइन फ्लू के मामले उजागर होने के मद्देनजर राज्य सरकार मध्यप्रदेष में हाई अलर्ट जारी कर स्वास्थ्य अधिकारियों को सावधान रहने के निर्देष दिये है । इसी क्रम में आज सागर में अपर कलेक्टर  पी.एस.जाटव की अध्यक्षता में चिकित्सा अधिकारियो की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें स्वाइन फ्लू की संभावना को देखते हुए विभिन्न क्षेणी के मरीजों का उपचार कैसे किया जाये इस संबंध में चिकित्सकों को परामर्ष दिये गये । स्थानीय सिविल सर्जन कार्यालय में मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.अजय बडोन्या, आई.एम.ए.और प्रायवेट डाक्टर्स एसोषियेषन के सदस्यों एवं विभिन्न चिकित्साधिकारियों की मौजूदगी में शनिवार को सम्पन्न स्वाइन फ्लू की सावधानी संबंधी बैठक में चिकित्सा विषेषज्ञ डा.अभिताभ जैन ने आवष्यक सुझाव चिकित्सकों को दिये । उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू के इलाज के लिये मरीजों को तीन श्रेणी में चिन्हांकित कर लें इसके बाद उन्हें उपचार देंवे ।
      वे मरीज जिन्हें साधारण सर्दी, खांसी व थोड़ा बुखार हो । इसमें चिन्ता की कोई बात नहीं इन्हें दवायें देकर आराम की सलाह दें । अधिक बुखार, प्रिगनेंट मदर, डायाविटीज, हाईडिसीज, पांच वर्ष से कम और 75 वर्ष से अधिक आयु के मरीजो को अस्पताल में देखें, इलाज दें और घर पर आराम करने की सलाह दें । उन मरीजों जिनको स्वांस लेने में ज्यादा तकलीफ हो, रक्त चाप कम हो, निमोनिया के लक्ष्ण दिखे उन्हें अस्पताल में भर्ती कर पूर्ण आराम कराये ।
बचाव के लिए  परामर्श
      बैठक में तय किया गया कि हर स्तर से आमजनों को स्वाइन फ्लू से बचने के लिए  नियमित हाथ धोये,भीडभाड़ वाले इलाको से दूर रहें सर्दी खांसी होने पर तुरन्त चेकअप करायें, -भयभीत न हो, उपचार करायें आदि उपाय बताये जाये ।
फनकार बिखेरेगे अपनी कला के रंग
सागर।  सागर में 15 फरवरी से होने वाले चार दिवसीय सागर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के अतिरिक्त दिल्ली, मुम्बई और इन्दौर के गायक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियां का आनंद भी दर्षाको और श्रोताओं को मिलेगा । स्थानीय खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में 14 फरवरी से राज्य ममत्व मेला और 15 फरवरी से सागर महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है । इस मैदान में ममत्व मेला दिन भर चलेगा जिसमें महिला सषक्तिकरण के लिये विभिन्न गतिविधियां सम्पादित होगी ।
       इसके बाद प्रतिदिन 15 फरवरी से शाम 7 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्षन हेतु सागर महोत्सव के आयोजन सम्पन्न होगे । इस आयोजन में हर दिन जहां स्थानीय कलाकारो की प्रस्तुतियां होगी इसके साथ ही देष के प्रख्यात गायकों की गायकी भी सुनने मिलेगी । सागर महोत्सव के पहले दिन इंदौर के सावरी ब्रदर्स की कब्वाली, दूसरे दिन मुम्बई की सुजाता त्रिवेदी-अल्तमाष फरीदी व राजेष बुखुरे के सुगम संगीत और गीतों का आनंद दर्षकों व श्रोताओं को मिलेगा । तीसरे दिन 17 फरवरी भजन संध्या को समर्पित है जिसमें दिल्ली के प्रख्यात भजन गायक कुमार विषु प्रस्तुतियां देगे । सागर महोत्सव के अंतिम दिवस 18 फरवरी को मुम्बई के सुप्रसिद्व पार्ष्व गायक श्री नितिन मुकेष की मधुर आवाज के गीतों का आनंद लोगो को प्राप्त होगा ।
लोकरंगो का आनंद
सागर महोत्सव के चार दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन लोकरंग पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जायेगी । जिनमें स्थानीय लोकरंग कलाकार दलो के साथ पं.बंगाल के सास्कृतिक दल द्वारा छाऊ नृत्य की प्रस्तुति होगी । लोकरंग प्रस्तुतिया के क्रम में 15 फरवरी को कु.शालिनी तिवारी के समूह के कलाकारों द्वारा नौरता नृत्य की प्रस्तुति, 16 फरवरी को गगनराज्य का तबला वादन, 17 फरवरी को श्यामा पंडित ग्रुप के कलाकारों द्वारा बधाई नृत्य की प्रस्तुति और इसके बाद पुरूलिया पष्चिम बंगाल के तारापद रजक के सांस्कृतिक दल द्वारा छाऊ नृत्य की प्रस्तुति तथा 18 फरवरी को आदित्य नामदेव ग्रुप के कलाकारो द्वारा बरेदी नृत्य और ऋषि विष्वकर्मा द्वारा फिल्मी, सूफी लोक गायक की मनोरम प्रस्तुतियां प्रदर्षित की जायेगी ।

Saturday, February 9, 2013

पोलियो अभियान



लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी
सागर । जिले में 24 फरवरी को संपादित होने जा रहे पल्स पोलियो अभियान की शत-प्रतिषत सफलता के लिये सागर में कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई । जिसमें अभियान के द्वितीय चक्र की सफलता के लिये आवश्यक रणनीति तैयार की गई साथ ही अभियान के प्रथम चक्र में हुई कमियों को दूर करने समीक्षा भी की गई ।
       स्थानीय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अभियान के पहले चक्र में अनेक तरह की कमियां पाई गई थी जिन्हें अभी दूर कर लिया जाये । इसी क्रम में उन्होंने समस्त बी.एम.ओ. को हिदायत दी कि वे अपने अधीन अभियान के सुपरवाईजर व टीकाकरण दलों को आवष्यक ट्रेनिंग दें । दूसरे चक्र के पहले अभियान में तैनात कर्मियों की दो बार ट्रेनिंग होना चाहिये । उन्होंने कहा सभी बी.एम.ओ. अपने क्षेत्र के अभियान संबंधी माइक्रो प्लान 15 फरवरी तक तैयार कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध करा दें ।
लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही
       बैठक में विष्व स्वास्थ्य संगठन की सर्वेलेन्स चिकित्साधिकारी डा0 आरती सिंह ने बताया कि पिछले चक्र में आगासौद क्षेत्र में डब्ल्यू.एच.ओ. के मानीटर को स्वास्थ्य विभाग के सहायक सेक्टर अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में अभियान का सर्वे करने से रोक दिया था और धमकाकर  फाल्स पी और एक्स मार्क सर्वे कार्य नहीं करने दिया ।   इस संबंध में कलेक्टर ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारी लेब टेक्नीषियन एल.एस.गोयल को निलम्बित करने के आदेष दिये । कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अभियान में लापरवाही बरतने पर कोई दोषी वक्षा नहीं जायेगा ।
       बैठक अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन डा0 अजय बडोन्या, जिला टीकाकरण अधिकारी  व्ही.के.खरे, समस्त बी.एम.ओ. और विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभारी अधिकारी मौजूद थे ।

अन्त्योदय मेले में  4305 हितग्राही लाभांवित
सागर। विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ एक ही स्थल पर उपलब्ध कराने के उद्देष्य से जिले में अन्त्योदय मेलों के आयोजनों की श्रृंखला जारी है । इसी क्रम में अन्त्योदय मेले सह सूचना षिविर के माध्यम से 4305 हितग्राहियों को शासन की विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया । साथ ही विभागीय अधिकारियों ने उपस्थितजनों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी विभागीय स्टाल लगाकर उपलब्ध कराई ।
       स्थानीय स्वीडिष मिषन स्कूल मैदान में संपन्न इस अन्त्योदय मेले में मुख्य अतिथि भूपेन्द्रसिंह ने कहा कि अंतिम छोर के व्यक्तियों को समस्त योजनाओं का लाभ एक ही स्थल पर जनप्रतिनिधियों के सामने हो जाये इसलिये मध्यप्रदेष की सरकार ने अन्त्योदय मेले आयोजित करने का निर्णय लिया है । आपने कहा कि हमारी संस्कृति में मेले लगने की परम्परा है जिसमें लोग जाते है मिलते है और सामान खरीदकर लाते है जिस पर पैसा खर्च भी होता है । किन्तु मध्यप्रदेष की सरकार ने सरकारी मेला लगाया है जिसमें हर पात्र व्यक्ति मेले से लाभ लेकर लौटता है । श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सड़क योजना, पंच परमेष्वर योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाडली लक्ष्मी योजना आदि अनेक योजनायें प्रदेष में चलाकर हर वर्ग के लोगो को लाभ पहुंचाने का काम किया है । आपने युवा पंचायत में युवाओं को रोजगार ऋण दिलाने के लिये सरकार द्वारा गारंटी लेने और किसानो से इस वर्ष 1500 रूपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदी करने संबंधी जनहितैषी निर्णय लेने के लिये मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया ।
       समारोह में म0प्र0 वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती सुधा जैन ने कहा कि जब किसान समृद्ध होगा तभी प्रदेष व देष समृद्ध होगा । आपने गांव के प्रत्येक घर में शौचालय आवष्यक रूप से बनवाने तथा महिला की षिक्षा पर विषेष जोर देने की बात कही । श्रीमती जैन ने मेले में आये लोगो से लाभ उठाने की अपील की । साथ ही वापस जाकर अन्य लोगो को भी सरकारी योजनायें बताने की अपेक्षा की ।
              पूर्व में अतिथिजनों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर मेले का शुभारंभ किया । समारोह में मुख्य अतिथि व विषिष्ट अतिथियों ने उपस्थित हितग्राहियों को अपने हाथों से विभिन्न योजनाओं के लाभ वितरित किये । समारोह में शासकीय कला पथक दल के कलाकारों ने  देवीसिंह राजपूत व मुकेष ढांक के नेतृत्व में मध्यप्रदेष गान और योजनाओं पर आधारित गीत प्रस्तुत किये । कार्यक्रम में आयोजन की जानकारी एस.डी.एम. रवीन्द्र चौकसे ने दी और अंत में आभार प्रदर्षन सी.ई.ओ. जनपद जी.एस.तेकाम ने किया 

Wednesday, February 6, 2013

कास्कोबाल क्रिकेट



प्रतियोगिता का शुभारंभ किया महापौर ने
 सागर। महापौर अनीता अहिरवार ने अंबेडकर वार्ड में आयोजित की गई बालाजी कास्कोबाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर महापौर ने कहा कि खेलों का व्यक्ति के जीवन में बड़ा महत्व है एक तरफ खेलों के आयोजनों से नई नई प्रतिभाऐं उभरकर सामने आती है और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है दूसरी ओर व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप स्वस्थय होता है। शुभारंभ अवसर पर आयोजन समिति के अमर राज, रघू यादव, मोनू यादव, विशाल खटीक, कोमल बाबू, नारायण लड़िया, उपस्थ्ति थे कार्यक्रम का संचालन महेनद्र लड़िया एवं अंकुर शुक्ला ने किया।       
पल्स पोलियो अभियान में
लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी
सागर । जिले में 24 फरवरी को संपादित होने जा रहे पल्स पोलियो अभियान की शत-प्रतिषत सफलता के लिये सागर में कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई । जिसमें अभियान के द्वितीय चक्र की सफलता के लिये आवश्यक रणनीति तैयार की गई साथ ही अभियान के प्रथम चक्र में हुई कमियों को दूर करने समीक्षा भी की गई ।
      स्थानीय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अभियान के पहले चक्र में अनेक तरह की कमियां पाई गई थी जिन्हें अभी दूर कर लिया जाये । इसी क्रम में उन्होंने समस्त बी.एम.ओ. को हिदायत दी कि वे अपने अधीन अभियान के सुपरवाईजर व टीकाकरण दलों को आवष्यक ट्रेनिंग दें । दूसरे चक्र के पहले अभियान में तैनात कर्मियों की दो बार ट्रेनिंग होना चाहिये । उन्होंने कहा सभी बी.एम.ओ. अपने क्षेत्र के अभियान संबंधी माइक्रो प्लान 15 फरवरी तक तैयार कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध करा दें ।
लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही
      बैठक में विष्व स्वास्थ्य संगठन की सर्वेलेन्स चिकित्साधिकारी डा0 आरती सिंह ने बताया कि पिछले चक्र में आगासौद क्षेत्र में डब्ल्यू.एच.ओ. के मानीटर को स्वास्थ्य विभाग के सहायक सेक्टर अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में अभियान का सर्वे करने से रोक दिया था और धमकाकर  फाल्स पी और एक्स मार्क सर्वे कार्य नहीं करने दिया ।   इस संबंध में कलेक्टर ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारी लेब टेक्नीषियन एल.एस.गोयल को निलम्बित करने के आदेष दिये । कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अभियान में लापरवाही बरतने पर कोई दोषी वक्षा नहीं जायेगा ।
      बैठक अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन डा0 अजय बडोन्या, जिला टीकाकरण अधिकारी  व्ही.के.खरे, समस्त बी.एम.ओ. और विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभारी अधिकारी मौजूद थे ।
नगर दण्डाधिकारी ने तलब किया
सागर । स्वावलम्वन योजना के तहत जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के 10 व्यक्तियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिये झांसी रोड मकरोनिया पर न्यूनतम किराये पर स्वयं का व्यवसाय करने दुकान आवंटित की गई थी । जिनका संचालन अन्य व्यक्तियों द्वारा किये जाने के फलस्वरूप सर्वसंबंधितों पर कार्यवाही की जा रही है ।
      उल्लेखनीय है कि कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने अजा वर्ग के व्यक्तियों को आवंटित दुकानों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देष नगर दण्डाधिकारी सागर को दिये । जिसके परिपालन में 5 फरवरी को प्रातः 11 बजे नगर दण्डाधिकारी श्रीमती अर्चना सोलंकी ने समस्त दुकानों का निरीक्षण किया और निरीक्षण में पाया कि मकरोनिया स्थित 10 दुकानों में से एक भी आवंटित द्वारा स्वयं का व्यवसाय न करते हुए समस्त दुकाने अन्य व्यक्तियों द्वारा संचालित की जा रही है । 

अनुपस्थिति की उपस्थिती




हमारी धरोहर हैं शास्त्रीय कलाएं:प्रेरणा
पिछले दस वर्षों से शहर के बीड़ी उद्योगपति स्व. बाबूराव पिम्पलापुरे की स्मृति में व्याख्यानमाला आयोजित की जाती है। जिसमें अनुपस्थिति की उपस्थिति श्रृंखला के माध्यम से अनेक जानी-मानी हस्तियों के द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत कराए जाते है। इस बार कत्थक नृत्य की सुश्री प्रेरणा श्रीमाली ने कथक का अकथ विषय पर व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने सहज रूप से कथक नृत्य की विस्तृत विवेचना प्रस्तुत की।
सागर। भक्ति का चरम नृत्य है। वर्तमान में दक्षिण भारत में संस्कारों की परंपरा का निर्वाह हो रहा है। लेकिन उत्तर भारत में संस्कारों के निर्वाहन में चूक हो रही है। नृत्य जीवन को नई दृष्टि से देखने का अवसर देता है। साथ ही स्वयं को समझने का मौका भी देने में नृत्य सक्षम है। ये विचार कत्थक नृत्यांगना सुश्री प्रेरणा श्रीमाली ने व्यक्त किए। वे रवीद्र  भवन में स्व. बाबूराव पिम्पलापुरे स्मृति व्याख्यान माला को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि शास्त्रीय कलाएं हमारी धरोहर हैं। पाश्चात्य कलाओं सहित नृत्य जैसी विधाओं का भारतीय कलाओं से कोई मुकाबला नहीं है। जहां पाश्चात्य कलाएं कलाकारों को गुरूत्वाकर्षण के विपरीत ले जाती हैं वहीं भारतीय कलाएं गुरूत्वाकर्षण का अनुशरण करना सिखाती हैं। यही वजह है कि जब भारत में नृत्य कला सहित अन्य कलाएं सीखने का अवसर मिलता है। तब जमीन से जुडऩे रहने की शिक्षा दी जाती है।
           कार्यक्रम अध्यक्ष कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि स्व. बाबूराव पिम्पलापुरे की स्मृति में किया जाने वाला यह आयोजन उनके व्यक्तित्व, कृतित्व को सतत रूप से बनाए रखने का प्रयास है। साथ ही समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का आइना भी है। इस अवसर पर स्व. पिम्पलापुरे की पुत्री नीता खन्ना ने बीआर फांउडेशन बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती जी की प्रतिमा के सामने अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया। साथ ही सत्यसांई सेवा समिति के सदस्यों ने वेद पाठ और भजन प्रस्तुत किया। श्रीमती आशा पिम्पलापुरे, शांभ्वी शुक्ला ने मुख्य वक्ता सुश्री श्रीमाली, चंद्रशेखर पिम्पलापुरे ने कलेक्टर का स्वागत किया। डॉ. देवेन्द्र मुखारया ने स्व. पिम्पलापुरे, अनिल वाजपेयी ने सुश्री श्रीमाली, देवेश गर्ग ने कलेक्टर का परिचय प्रस्तुत किया। जिज्ञासा सत्र के दौरान डॉ. जीवनलाल जैन, हरगोविंद विश्व, प्रो. एसपी व्यास, डॉ. आशुतोष गोस्वामी की जिज्ञासाओं का समाधन सुश्री श्रीमाली ने किया। कार्यक्रम के अंत में समिति अध्यक्ष डॉ. मीना पिम्पलापुरे ने आभार व्यक्त किया। साथ ही दो मिनिट का मौन रखकर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
आईजी ने ली मीटिंग         
सागर।पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर कार्यालय में मीटिग आयोजित की गई।  जिसमे पुलिस उप महानिरीक्षक सागर, छतरपुर एव़ पुलिस अधीक्षक सागर अभय सिह़,  ए के पाण्डेय पुलिस अधीक्षक दमोह,  सियास ए पुलिस अधीक्षक छतरपुर, अमित सिह़ पुलिस अधीक्षक टीकमगढ एव  ओ0पी0वर्मा अति पुलिस अधीक्षक पन्ना उपस्थ्ति हुए।  आईजी कार्या्लय मे आयोजित मीटिंग में बजट संबंधी निर्देशों पर चर्चा,28 नवीन योजनाओं पर जिले में प्रोजेक्ट को तैयार करने के संबंध में चर्चा,वार्षिक कार्ययोजना के विभिन्न लक्ष्यों को वर्ष 2013 में प्राप्त करने के लिए की जाने वाली कार्यवाही, अपराधों की रोकथाम, विवेचना के स्तर में सुधार, इत्यादि लक्ष्यों को प्राप्त करने की कार्यवाही,अपराधों के सरलतापूर्वक पंजीकरण के तथा यथासंभव सही धाराओं के पंजीकरण के स्तर में सुधार के क्या प्रयास हो रहे हैं पर चर्चा, बीट पर पुलिस कर्मियों की अत्याधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए की जाने वाली कार्यवाहीजैसे विषय शामिल थे।  
विद्यार्थियों ने मारी बाजी
सागर। यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान जयपुर के  लॉ कालेज में दो व तीन फरवरी को आयोजित विधि छात्र राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में डॉ. हरीसिंह गौर ·केन्द्रीय विश्वविद्यालय के  तीन विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में विधि विभाग से श्वेता यादव, सुनयना ठाकुर और प्रखर सक्सेना ने भाग लिया था। विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सागर का  नाम गौरांवित ·किया है। उपलब्धि पर बधाई देने वालों में विधि विभागाध्यक्ष पीपी सिंह, धीरज सरवैया, अनिल समैया, एमपी मिश्रा, ईश्वर नारायण शर्मा, श्रीमती सुशीला यादव, सत्येन्द्र सराफ, प्रतिभा चौधरी आदि शामिल हैं।
दिग्विजय के राज में प्रदेश बीमारू राज्य: भूपेन्द्र सिंह
सागर। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य था। वही अब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के कार्यकाल में देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में शुमार हो रहा है। यह बात उन्होने ग्राम मनेशिया में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं।
       श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में मध्यप्रदेश अंधेरे में डूबा रहता था। अब प्रदेश की जनता जून माह से 24 घंटे घरेलू बिजली मिलेगी और किसानों को 8 घंटे बिजली मिलेगी। उन्होनें कहा कि प्रदेश जब भाजपा सत्ता में आई तो प्रदेश का खजाना खाली था। कांग्रेस की दिग्विजय सरकार ने प्रदेश को कंगाल कर दिया था। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश में चहुमुखी विकास हो रहा है। प्रदेश में मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। उन्होनें कहा कि शिवराज सिंह के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनेगीं।
       संसद ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश पर 50 वर्ष तथा मध्यप्रदेश पर 40 वर्ष तक राज किया। लेकिन देश और प्रदेश की जनता को कुछ नहीं दिया। कांग्रेस सरकार ने इस देश में भ्रष्टाचार, घपले, घोटाले और मंहगाई के अलावा कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यूपीए टू कार्यकाल में देश की आजादी के बाद सबसे भ्रष्ट सरकार का कार्यकाल रही हैं। कांग्रेस के बड़े-बडे नेता कोयला घोटाले में लिप्त है। कांग्रेस के नेता देश के विकास में नहीं बल्कि रॉवर्ट वाड्रा को बचाने में लगे है।
       श्री सिंह ने कहा अब समय आ गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकत्र्ता कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को उखाड फेके और देश के विकास के लिए भाजपा की सरकार बनाने का मार्ग प्रसस्त करें। सम्मेलन को पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण एवं नरेन्द्र सिंह पीपरा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ढगरिया एवं मनेशिया के लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सम्मेलन में राजकुमार सिंह धनोरा, प्रेमचन्द्र बडकुल, , वीरेन्द्र प्रजापति, रंजीत ठाकुर, प्रीतम पटेल, आबिद खान, सौरभ रावत, शैलेन्द्र पवार, लखन विश्वकर्मा, दिनेश गोस्वामी, हरिकिशन अहिरवार, गजेन्द्र सिंह ठाकुर सम्मिलित हुए।
5 नल कनेक्शन काटे
सागर। नगर निगम सागर के द्वारा जलकर राजस्व कर, दुकान किराया, एवं अन्य लीज रेट के बकाया करों की वसूली हेतु नगर निगम द्वारा 4 फरवरी को शिविर का आयोजन किया गया। जोन क्रमांक 1 के अंतर्गत 5 फरवरी को सिविललाईन एवं मधूकर शाह वार्ड का लाल स्कूल के पास गोपालगंज में, लगाया गया जिसमें उपभोक्ताओं के द्वारा संपत्ति,कर एवं जलकर की 69 हजार रूपये उपभोक्ताओं के द्वारा शिविर में जमा किए गए 6 फरवरी को मधूकर शाह बरिया तिगड्डा, पर शिविर लगाया जाएगा। मधूकर शाह वार्ड के जलकर न भरने वाले 5 उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटे गए। लियाकत खान, जफर खान, शेख मुबीन, रिंकू यादव, विनोद यादव, के नल कनेक्शन काटे गए। जिन उपभोक्ताओं को बकाया करों का भुगतान करना है वे निर्धारित स्थान पर पहुंचकर करों को जमा करें। 7 फरवरी को गोपालगंज वृंदावन वार्ड का शिविर झंडा चौक पर 8 फरवरी को कृष्णगंज, शनीचरी, एवं लाजपतपुरा वार्ड का शिविर नंद किशोर होटल चक्की के पास, 9 फरवरी को शुक्रवारी, शनीचरी, एवं लाजपतपुरा वार्ड का शिविर घस्सू मुंशी मस्जिद के पास 10 फरवरी को शिवाजीनगर और तिली वार्ड का निर्मल बंधन हाल एवं 11 फरवरी को तिलकगंज, दयानंद एवं कटरा वार्ड का शिविर लच्छू चौराहे पर आयोजित किया जाएगा।
ननि आयुक्त ने की समीक्षा
सागर। नगर निगम आयुक्त ने समस्त विभागों की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर के वार्डों से ट्रालियों के द्वारा जो कचरा उठाया जाता है ट्रालियों पर त्रिपाल डालने के पश्चातृ कचरे को टंचिंग ग्राउण्ड तक ले जाया जाए। टंचिंग ग्राउण्ड पर 4 कर्मचारियों को आवश्यक रूप से लगाया जाए जिससे कि प्रतिदिन कितना कचरा एवं ट्रालियों की संख्या सुनिश्चित कर एंट्री की जावे। प्रत्येक वार्ड में 4 ट्रालियां निर्धारित की जाऐं एवं ट्रालियों पर जोन क्रमांक अंकित किया जाए निर्धारित ट्रालियां ही उक्त जोन का कचरा उठाऐंगी। काल सेंअर में दर्ज शिकायतोें का निराकरण शीघ्र करें जिससे कि नागरिकरों को परेशानियों का सामना न करना पडे़। नाले नालियों की सफाई का कार्य प्रतिदिन करें, कर्मचारियों से कार्य कराऐं एवं ऐसा नहीं पाऐ जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। लोक निर्माण विभाग के समस्त इंजीनियरों को निर्देश दिए कि नगर निगम द्वारा सांसद निधि, विधायक निधि, आदिम जाति कल्याण विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, एवं बुन्देलखंड विकास प्राधिकरण के कार्यों की प्रगति के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि फरवरी माह तक समस्त कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। जानकारी देते हुए लोककर्म शाखा के अधिकारियों के द्वारा जानकारी दी गई कि विधायक एवं सांसद निधि के अधिेकतर कार्य प्रगति पर है। मार्च तक कार्य पूर्ण कर लिए जाऐंगे। आयुक्त ने निर्देश दिए कि जालाब में लगे फब्बारांे को शाीघ्र चालू कराने के निर्देश दिए। समस्त योजनाओं की साईटों का निरीक्षण समय समय पर करें। ठेकेदारों के संपर्क में रहकर कार्य करें। 
       योजना विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि समस्त योजनाओं के आवेदनों का निराकरण शीघ्र करें। संबंधित विभाग से राशि मंगाऐं एवं राशि का वितरण करें। राष्ट्रीय परिवार सहायता, विेकलांग, मंदबुद्वि, इंदिरा गांधी निशक्त योजना के प्रकरणों का शीघ्र के अंदर निराकण करें। हाकर्स जोन का कार्य पूर्ण करें। पंजीयन की पात्रता रखने वालने हाकर्स की सूची तैयार करें एवं उनको होकर्स जोन पर जोन के अनुसार स्थान निर्धारित करें। उन्होंने बजट 2013 के संबंध में समस्त विभाग प्रमुखों को तैयारी करने के संबंध में निेर्दश दिए।
 4 दिवसीय सागर महोत्सव 15 से
17 फरवरी भजन संध्या को समर्पित
सागर।जिले में 15 फरवरी से 18 फरवरी तक सागर महोत्सव का संध्याकालीन रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हो रहा है । इस आयोजन में लोककलाओं के साथ कब्बाली, गायन और सुप्रसिद्ध संगीतकारों की प्रस्तुतियों के साथ भजन संध्या का आयोजन भी किया गया है । इस हेतु आज सागर में कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजन व्यवस्थाओं के संबंध में एक बैठक संपन्न हुई । जिसमें सर्वसंबंधितों अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देशित किया गया ।
स्थानीय खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में आयोजित होने वाले सागर महोत्सव के आयोजन के संबंध में कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम अनुसार महोत्सव त्रिदिवसीय होना था जिसे अब चार दिवसीय किया गया है जिसमें 17 फरवरी की एक संध्या भजन संध्या के रूप में मनेगी । इस आयोजन में प्रख्यात भजन गायक कुमार विशु भजनों की प्रस्तुति देंगे । सागर महोत्सव के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 15 फरवरी को स्थानीय लोकनृत्यों की प्रस्तृति एवं कब्बाली की प्रस्तुति, 16 फरवरी को संगीतकारों की प्रस्तुतियां, 17 फरवरी को भजन संध्या और 18 फरवरी की संध्या नितिन मुकेष के गायन को समर्पित होगी ।
ममत्व मेला 14 से
सागर मुख्यालय स्थित खेल परिसर मैदान के बाजू वाले मैदान में 14 फरवरी को महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में ममत्व मेले का शुभारंभ होगा । यह ममत्व मेला दिन भर चलेगा जिसमें महिलाओं और महिला स्व सहायता समूहों और महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित सामग्री के प्रदर्शन हेतु स्टाल लगाये जायेंगे । यह ममत्व मेला 14 फरवरी से 18 फरवरी तक संपादित होगा जिसमें महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ अभियान पर आधारित अनेक आयोजन भी किये गये है । ममत्व मेला के आयोजन दिन भर चलेंगे और इसी मैदान में शाम को 15 फरवरी से 18 फरवरी तक सागर महोत्सव का आयोजन किया गया है ।
कलेक्टर ने दोनो आयोजनो को गरिमामय ढंग से व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । इसी क्रम में मंच बनाना, स्टाल लगाने के लिये जगह आरक्षित करने, स्टाल का आवंटन, आमंत्रण पत्र छपवाने, महिलाओं को ग्राउन्ड में लाने ले जाने, परिवहन व्यवस्था, लाईट साउन्ड व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और मैदान की सजावट आदि व्यवस्थायें सूचीबद्ध कर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी । कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि बेटी बचाओ और महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम के अंतर्गत कन्या पूजन और एक बेटी व दो बेटी वाले दम्पत्तियों के सम्मान के साथ महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सचेत करने तथा उनके हितार्थ योजनाओं की जानकारी दी जाये तथा लिट्रेचर भी महिलाओं को उपलब्ध कराया जाये ।उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम में शुभारंभ से लेकर हर दिन महत्वपूर्ण अतिथियों की उपस्थिति रहेगी । इस हेतु समस्त अतिथिजनों से आग्रह कर समय निर्धारित कर लें ।
अन्त्योदय मेला 7 फरवरी को
सागर। विभिन्न शासकीय योजनाओ का लाभ हितग्राहियों को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्ेष्य से जिले में अन्त्योदय मेलो के आयोजनों की श्रृंखला जारी है । इसी क्रम में 7 फरवरी 2013 को सागर में अन्त्योदय मेले का आयोजन किया गया है। स्थानीय स्वीडिश मिशन स्कूल प्रांगण में 7 फरवरी को आयोजित होने वाले इस मेले में नगर पालिक निगम सागर और जनपद पंचायत क्षेत्र सागर, सागर केन्ट और नगर पंचायत शाहपुर से संबंधित हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया जायेगा ।
बांदरी में लोक कल्याण शिविर 8 फरवरी को
सागर। जिले में लोक कल्याण शिविरों के आयोजनों का सिलसिला जारी है । इसी क्रम में 8 फरवरी 2013 को विकासखंड मालथौन अंतर्गत ग्राम बांदरी में लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
पीडित को समय पर राहत उपलब्ध हो
सागर।म0प्र0 आकस्मिकता योजना में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण नियम के अंतर्गत गठित जिला सर्तकता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सागर में संपन्न हुई । जिसमें अत्याचार निवारण नियमों के अंतर्गत जिले में अजा-अजजा वर्ग के पीडितों को उपलब्ध कराई गई राहत और अत्याचार संबंधी प्रकरणों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई ।
स्थानीय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न जिला सर्तकता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक में कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया कि अजा और अजजा वर्ग के पीडित व्यक्ति की षिकायत पर पूरी गंभीरता और सर्तकता से कार्यवाही होना चाहिये । इन वर्ग के पीडित पक्षकार अथवा गवाह को जब बुलाया जाये तो उसे याता भत्ता, डाईट चार्ज और मजदूरी की क्षतिपूर्ति आवष्यक रूप से वितरित की जाये । अत्याचार निवारण नियम के अंतर्गत जिन मामलों में जितनी भी राहत राषि दी जाना है वह अविलम्व स्वीकृत होकर पीडित को मिल जाये । आपने कहा कि अजा-अजजा अत्याचार निवारण संबंधी जिन मामलों में न्यायालय निर्णय द्वारा आरोपी को बरी कर दिया जाता है उन सभी मामलों की पुर्नसमीक्षा की जानी चाहिये । इस हेतु आपने जिला अभियोजन अधिकारी को प्रत्येक माह बरी हुये मामलों की समीक्षा कर जिला स्तर पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देष दिये ।बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण दिलीप मण्डावी ने जानकारी दी कि अधिनियम के अंतर्गत अप्रैल 12 से दिसंबर 12 तक 174 प्रकरणों में 33 लाख 62 हजार 500 रूपये की राहत राषि का वितरण कराया गया है ।
49 हजार जमा किए उपभोक्ताओं ने
सागर। नगर निगम सागर के द्वारा जलकर राजस्व कर, दुकान किराया, एवं अन्य लीज रेट के बकाया करों की वसूली हेतु नगर निगम द्वारा 4 फरवरी को शिविर का आयोजन किया गया। जोन क्रमांक 1 के अंतर्गत 4 फरवरी को गौरनगर एवं इंद्रानगर वार्ड का शिविर सिंधी प्राथमिक शाला में लगाया गया जिसमें उपभोक्ताओं के द्वारा संपत्ति,कर एवं जलकर की 49 हजार रूपये उपभोक्ताओं के द्वारा शिविर में जमा किए गए। 5 फरवरी को सिविललाईन एवं मधूकर शाह वार्ड का लाल स्कूल के पास गोपालगंज में, लगाया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं को बकाया करों का भुगतान करना है वे निर्धारित स्थान पर पहुंचकर करों को जमा करें। 6 फरवरी को मधूकर शाह बरिया तिगड्डा, 7 फरवरी को गोपालगंज वृंदावन वार्ड का शिविर झंडा चौक पर 8 फरवरी को कृष्णगंज, शनीचरी, एवं लाजपतपुरा वार्ड का शिविर नंद किशोर होटल चक्की के पास, 9 फरवरी को शुक्रवारी, शनीचरी, एवं लाजपतपुरा वार्ड का शिविर घस्सू मुंशी मस्जिद के पास 10 फरवरी को शिवाजीनगर और तिली वार्ड का निर्मल बंधन हाल एवं 11 फरवरी को तिलकगंज, दयानंद एवं कटरा वार्ड का शिविर लच्छू चौराहे पर आयोजित किया जाएगा।
जोन क्रमांक 2 में 12 फरवरी को कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड का शिविर पं. मोतीलाल स्कूल, 13 फरवरी को रामपुरा एवं परकोटा वार्ड का पं. मोतीलाल स्कूल, 14 फरवरी को मोतीनगर, चंद्रशेखर एवं इतवारी वार्ड का शिविर देवराहा काम्पलैक्स, 15 फरवरी को गांधी चौक एवं नरयावली नाका वार्ड को मढ़िया नाका स्कूल, 16 फरवरी को मोहननगर, नरयावली नाका एवं रविशंकर वार्ड का चमेली चौक में 17 फरवरी को मोतीनगर चंद्रशेखर और वल्लभ नगर वार्ड का शिविर बड़ी माता मंदिर के पास, एंव 18 फरवरी को चकराघाट व बरियाघाट का शिविर चकराघाट पर लगाया जाएगा। शिविरों में आवश्यकता अनुसार स्वच्छता निरीक्षक सहयोग प्रदान करेंगे। आयुक्त द्वारा शिविरों का आकस्मिक निरीक्षण किया जावेगा। जोन क्रमांक 1 से 4 तक आने वाले वार्डों के शिविरों में संबंधित कर संग्राहक राजस्व, जलप्रदाय, एवं नगर विकास शाखा के उपस्थित रहेंगे। शिविरों का आयोजन बकायादारों की सुविधा हेतु वार्डवार रखे गए है। सभी बकायादार अपने वार्ड में निर्धारित दिनांक एवं स्थान में आयोजित शिविरों में पहुंचकर करों को जमा करें प्रत्येक दिन नगर निगम परिसर कार्यालयीन समय में कंप्यूटर कक्ष में करों को भी जमा किया जा सकता है।
आपदा प्रबंध पर प्रशिक्षण
सागर।पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में, आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल के सहायक निदेशक सौरभ कुमार सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा 359 नव आरक्षक प्रशिक्षुओं को आपदा प्रबंध विषय पर प्रशिक्षण दिया।  कार्यशाला के दौरान बाढ़ राहत बचाव, भूकंप बचाव कार्य, अग्नि/फायर पर राहत बचाव, रासायनिक रिसाव, कार्डीओं पल्मोनरी रिसेसिएशन तकनीक घायलों का परिवहन विधि, रेपलिंग, बाढ़ बचाव तकनीक, घायलों के जलने की स्थिति में की जाने वाली प्रथम कार्यवाही, विभिन्न प्रकार के घावों के दौरान की जाने वाली विभिन्न कार्यवाहियां- बैण्डेजिंग की विभिन्न विधियां, खतरनाक रसायनों के दौरान दुर्घटना का प्रबंधन आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। समापन पर आपदा प्रबंधन तकनीको के प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि टी .के. घोष अति.पुलिस महानिदेशक विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक टीकमगढ, विशिष्ट अतिथि कमाण्डेंट 10 वी बटालियन, पुलिस अधीक्षक पीटीएस सागर तथा कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सांसद ने सुनी समस्याएं
सागर। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर में सांसद जन चौपाल में आम जनता की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिए मौके पर दूरभाष तथा पत्र के माध्यम से संबंधितो निर्देश दिए।
   ग्राम देवराजी पंचायत वामन से रामजी राजपूत ने सांसद भूपेन्द्र सिंह को आवेदन के माध्यम से बताया कि उसने जनपद पंचायत मालथौन में रोजगार सहायक के पद पर आवेदन किया था। किंतु मेरे चयन में डिप्लोमा के अंक नहीं जोडे गए। इसलिए मेरा सिलेकशन नहीं हो पाया। सांसद ने कलेक्टर को पत्र के माध्यम से जांच कराने के निर्देश दिए । इसी तरह संभागीय आवासीय विद्यालय से दैनिक वेतन भोगियों का एक प्रतिनिधि मंडल मिला। सांसद केा दिए आवेदन में कहा गया कि उनकी नियुक्ति चार वर्ष पूर्व नगर पालिका निगम के माध्यम से संभागीय आवासीय विद्यालय में दैनिक वेतन भागी के पदों पर हुई थी। तीन साल की परीवीक्षा अवधी पूरी हो गई। लेकिन अभी तक उप-आयुक्त आदिवासी के कार्यालय से उनकी नियमित होने के आदेश नहीं हुए। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कलेक्टर को पत्र के माध्यम से उक्त मामले को हल कराने के निर्देश दिए।मालथौन से एक प्रतिनिधि मंडल ने आवेदन में कहा कि बीना परियोजना अधिकारी अपने कार्यो के प्रति लापरवाही वरत रहे है। वे नियमित कार्यालय नहीं आते । सांसद ने कलेक्टर को पत्र लिखकर उक्त अधिकारी के क्रिया कलापों की जांच के निर्देश दिए।
काकागंज निवासी लक्ष्मीबाई अहिरवार ने इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से राशि उपलब्ध कराने की मांग की। सांसद भूपेन्द्र ङ्क्षसह ने दूरभाष पर मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों से चर्चा उपरांत मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से लक्ष्मीबाई की सहायता राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इसके अलावा अनेक समस्याएं जन चौपाल में प्राप्त हुई । जिनके निराकरण के लिए सांसद संबंधित विभागों के प्रमुखों को पत्र लिखे। जन चौपाल में संतोष रोहित, विजय गर्ग, विनय चौबे, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें।